Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. PhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, UPI पेमेंट होंगे AI की मदद से और भी आसान

PhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, UPI पेमेंट होंगे AI की मदद से और भी आसान

कंपनी ने बयान में कहा कि इस सहयोग से फोनपे यूजर्स को फोनपे कंज्यूमर्स ऐप और फोनपे फॉर बिजनेस ऐप के जरिए सीधे चैटजीपीटी की एडवांस्ड एआई सर्विसेज मिलेंगी।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 13, 2025 04:05 pm IST, Updated : Nov 13, 2025 04:16 pm IST
PhonePe- India TV Hindi
Image Source : PHONEPE/X फोनपे

PhonePe: फोनपे और ओपनएआई ने गुरुवार को एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। फोनपे ने भारत में अपने यूजर्स के लिए चैटजीपीटी सुविधाएं लाने के लिए ओपनएआई के साथ साझेदारी का ऐलान किया। फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म सैन फ्रंसिस्को स्थित इस आर्टिफशियल इंटेलिजेंस दिग्गज की तकनीक को अपने प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करेगा। फोनपे ने इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से उसके प्लेटफॉर्म पर यूजर्स एक्सपीरिएंस बेहतर होगा और खरीदारी करते समय उन्हें बेहतर और ज्यादा सोच-समझकर फैसले लेने में मदद मिलेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि इस सहयोग से फोनपे यूजर्स को फोनपे कंज्यूमर्स ऐप और फोनपे फॉर बिजनेस ऐप के जरिए सीधे चैटजीपीटी की एडवांस्ड एआई सर्विसेज मिलेंगी।

फोनपे पर चैटजीपीटी-बेस्ड एक्सपीरिएंस मिलेंगे

हालांकि पूरा चैटबॉट इंटरफेस फोनपे के कंज्यूमर ऐप और फोनपे फॉर बिजनेस ऐप से एक्सेस नहीं किया जा सकेगा, फिर भी यूजर्स को पूरे प्लेटफॉर्म पर चैटजीपीटी-बेस्ड एक्सपीरिएंस मिलेंगे। पोस्ट में बताया गया है कि एआई असिस्टेंट यूजर्स को अपनी अगली यात्रा की योजना बनाने से लेकर खरीदारी करने तक रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी जरूरी जानकारी पाने में मदद करेगा।

गौरतलब है कि यह पहली पेमेंट कंपनी नहीं है जिसने इस AI दिग्गज के साथ साझेदारी की है। अक्टूबर में रेजरपे ने घोषणा की थी कि उसने चैटजीपीटी पर एजेंटिक AI-आधारित यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लेनदेन लाने के लिए ओपनएआई और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ साझेदारी की है।

फोनपे और ओपनएआई ने एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की

एक प्रेस रिलीज में फोनपे ने इस AI दिग्गज के साथ सहयोग की घोषणा की और बताया कि इस कदम का मकसद देश में चैटजीपीटी को अपनाना बढ़ाना और साथ ही 'पारस्परिक व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देना' है। इस समझौते के तहत, UPI प्लेटफॉर्म कई अलग-अलग कामों में यूजर्स की मदद के लिए चैटजीपीटी की सुविधाओं को इंटीग्रेट करेगा। 

ओपनएआई ने जताई खुशी

ओपनएआई में अंतरराष्ट्रीय रणनीति के हेड ओलिवर जे ने कहा, "फोनपे के साथ हमारा सहयोग समूचे भारत में लोगों के लिए एआई को और ज्यादा सुलभ बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत इनोवेशन का एक वैश्विक केंद्र है और देश के ताने-बाने व इसके यूजर्स बेस के बारे में फोनपे की गहरी समझ इसे एक आदर्श पार्टनर बनाती है।" ओलिवर जे ने कहा कि यह साझेदारी समूचे भारत में यूजर्स एआई के व्यापक मूल्य को प्रदर्शित करेगी जिससे लाखों कस्टमर्स को अपने दैनिक जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें

iPhone 18 Pro Max होगा एप्पल का अब तक का सबसे भारी फोन, नई लीक में बड़ा खुलासा

इनपुट पीटीआई भाषा से भी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement