Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. बाजार में इस नए Scam का छाया खौफ, ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो रहें सावधान

बाजार में इस नए Scam का छाया खौफ, ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो रहें सावधान

पिछले कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब एक नया स्कैम तेजी से बढ़ रहा है जिसे लेकर लोगों को अलर्ट भी किया गया है। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको क्यूआर कोड स्कैन करते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 17, 2025 08:37 pm IST, Updated : Jan 17, 2025 08:37 pm IST
quishing Scam, What is quishing Scam, Phishing Scam- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आपकी थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है।

इंटरनेट और डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ने के बाद से साइबर फ्रॉड के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। सरकार और टेलिकॉम एजेंसियां साइबर फ्रॉड के मामलों पर रोक लगाने के लिए नए तरीके अपना रही हैं। वहीं दूसरी तरफ साइबर क्रिमिनल्स भी ठगी के नए नए तरीके अपना रहे हैं। इस समय मार्केट में एक नए तरीके के स्कैम की जमकर चर्चा हो रही है। आपको भी इससे सावधान रहने की जरूरत है। 

पिछले कुछ समय में Quishing Scam के कई सारे मामले सामने आए हैं। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको इस Quishing स्कैम के बारे में जानना  जरूरी है। यह स्कैम कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गृह मंत्रालय और भारतीय साइबर क्राइम टीम ने भी लोगों को इससे सावधान रहने की सलाह दी है।

स्कैमर्स अपना रहे ठगी का नया तरीका 

आज के डिजिटल दौर हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए अलग-अलग तरह के UPI ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। यूपीआई के जरिए हम अलग-अलग क्यूआर कोड को स्कैन करके किसी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं। साइबर क्रिमिनल्स अब लोगों को ठगने के लिए ऑनलाइन पेमेंट के इस तरीके को अपना रहे हैं। 

साइबर क्रिमिनल्स अब  Quishing स्कैम का सहारा ले रहे हैं। इसमें क्रिमिनल्स फेक क्यूआर जनरेट करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। अगर आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं या फिर पैसे रिसीव करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।

इस तरह से होता है फ्रॉड

स्कैमर्स इन फेक क्यूआर कोड्स को किसी भी जगह प्लेस कर सकते हैं। अगर आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में है और किसी ऐड पर क्लिक करते हैं तो ये आपको सीधे दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देगा। यहीं पर आपको वेबसाइट पर पहुंचाने के लिए फेक क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहते हैं। जैसे ही आप क्यूआर कोड स्कैन करते हैं आपकी पर्सनल डिटेल स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है। पर्सनल डिटेल मिलते ही स्कैमर्स लोगों को टार्गेट करने लगते हैं। 

इसलिए अगर आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर किसी वेबसाइट पर हैं और आपको कोई क्यूआर कोड मिलता है तो बिना सोचे समझे उसे स्कैन न करें और न ही किसी को शेयर करें। साधारण शब्दों में समझाएं तो क्विशिंग एक ऐसा तरीका है जहां पर लोगों से फेक क्यूआर कोड स्कैन करा कर फर्जी वेबसाइट में पहुंचाया जाता है और फिर उनकी निजी डिटेल चुराई जाती है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 13 वो भी 10 हजार रुपये से कम कीमत में, Flipkart की इस डील पर नहीं होगा भरोसा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement