Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. यूट्यूबर का दावा, ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में फेल हो गया सैमसंग का तीन बार मुड़ने वाला फोन

यूट्यूबर का दावा, ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में फेल हो गया सैमसंग का तीन बार मुड़ने वाला फोन

Samsung Galaxy Z Tri fold ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में पूरी तरह फेल गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ट्रिपल फोल्डेबल फोन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फोन को थोड़ा सा पीछे मोड़ने पर इसकी स्क्रीन फट जाती है और फोन का बॉडी क्रैक हो जाता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 26, 2025 04:52 pm IST, Updated : Dec 26, 2025 05:12 pm IST
Samsung Galaxy Z Tri Fold- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG INDIA सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राई फोल्ड

सैमसंग के तीन बार मुड़ने वाले फोन Galaxy Z Tri Fold की स्क्रीन ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में बुरी तरह फेल हो गई है। यूट्यूबर ने दावा किया है फोन की स्क्रीन और बॉडी मोड़ने पर टूट गई है। इंटरनेट पर सैमसंग के इस ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन के ड्यूरेबिलिटी टेस्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपना यह सबसे महंगा फोल्डेबल फोन हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इसे फिलहाल चीन, दक्षिण कोरिया, यूएई, अमेरिका और यूरोप में बेचा जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राई फोल्ड के इस ड्यूरेबिलिटी टेस्ट का वीडियो जैक नेल्सन ने अपने यूट्यूब चैनल JerryRigEverything पर अपलोड किया है। इसमें ड्यूरेबिलिटी टेस्ट के दौरान स्क्रीन को पीछे की तरफ हल्का बेंड करते ही फोन की स्क्रीन टूट जाती है। साथ ही, बॉडी में भी क्रैक आ जाता है। इस वीडियो को यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी कई यूजर्स ने शेयर किया है।

क्या है ड्यूरेबिलिटी टेस्ट?

ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में किसी प्रोडक्ट की मजबूती को टेस्ट किया जाता है। स्मार्टफोन के आउटर बॉडी, स्क्रीन आदि को इसमें टेस्ट किया जाता है। खास तौर पर स्क्रैच, बेंड, फायर, धूल और वाटर रेसिस्टेंट आदि को इसमें जांचा जाता है। सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को थोड़ा सा ही पीछे की तरफ मोड़ने पर स्क्रीन टूट जाती है और ब्लैक हो जाती है। वहीं, स्क्रीन को सपोर्ट करने वाला बॉडी भी टूट जाता है। यूट्यूब चैनल के होस्ट ने बताया कि इसकी स्क्रीन के पीछे की प्लास्टिक बॉडी बहुत कमजोर और पतली है, जिसकी वजह से ये ब्रेक हो गई।

Samsung Galaxy Z Tri Fold

Image Source : JERRYRIGEVERYTHING YOUTUBE CHANNEL
सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राई फोल्ड

बेंड टेस्ट के अलावा यह फोन फायर टेस्ट में भी फेल हो गया। यूट्यूब वीडियो में फायर टेस्ट के दौरान इसकी OLED स्क्रीन 17 सेकेंड में ही खराब हो जाती है। इसके पिक्सल गोल्डेन ब्लैक हो जाते हैं तो बाद में रिकवर नहीं हो पाते हैं। सैमसंग के इस साल लॉन्च हुए Galaxy Z Fold को दोनों डायरेक्शन में बेंड करने यानी मोड़ने पर यह खराब नहीं होता है, लेकिन कंपनी का ट्रिपल फोल्डेबल फोन उल्टी दिशा में मोड़ने पर सर्वाइव नहीं कर पाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम यूज किया गया है। इसके बावजूद ही फोन का बॉडी थोड़ा सा मोड़ने पर ब्रेक हो जाता है।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें - 

Starlink के तेजी से बढ़े यूजर्स, डेली जुड़ रहे इतने सब्सक्राइबर्स, जानें भारत में कब होगा लॉन्च

स्मार्टफोन का USB Type C पोर्ट केवल चार्जिंग के लिए नहीं होता है इस्तेमाल, कर सकते हैं ये 5 इंटरेस्टिंग काम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement