Samsung Galaxy Z TriFold: सैमसंग के जिस ट्राई-फोल्ड फोन का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था उसके पूरा होने का समय आ गया है। सैमसंग ने ऐलान किया है कि गैलेक्सी Z ट्राई-फोल्ड 30 जनवरी से सैमसंग एक्सपीरियंस स्टोर्स और Samsung.com पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगा। हालांकि गैलेक्सी Z ट्राई-फोल्ड की आसमान छूती कीमत चौंकाने वाली है। सैमसंग ने ऐलान किया है कि यह ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 2899 डॉलर (लगभग 2,65,776 रुपये) की कीमत पर अवेलेबल होगा। यह साफ तौर पर इसके जो कई लीक आए थे उनमें अनुमानित कीमत से कहीं ज्यादा है।
गैलेक्सी Z ट्राई-फोल्ड की कीमत चौंका देगी
इस गैलेक्सी Z ट्राई-फोल्ड की कीमत ही इसे सामान्य फोल्डेबल स्मार्टफोन से ऊपर ले जाती है जिससे चुनिंदा बाजारों में ही ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन मिल पाएगा। उपलब्धता और स्टॉक सीमित होने की उम्मीद को देखते हुए यह ठीक भी लगता है। भले ही भारत में अभी इस ट्राई-फोल्ड फोन को आप खरीद ना पाएं लेकिन अगर आप अमेरिका जा रहे हैं या किसी के जरिए वहां से इस फोन को मंगवा सकते हैं तो आपके लिए ऑप्शन खुले हैं लेकिन इस फोन की कीमत काफी इसकी अनुमानित लीक कीमत से काफी ज्यादा आई है जो शायद आपके लिए बजट से थोड़ी ज्यादा हो सकती है लेकिन अल्ट्रा प्रीमियम फोन के चाहने वालों के लिए शायद ये बैरियर ना ही साबित हो।
सैमसंग गैलेक्सी Z ट्राई-फोल्ड के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
अपनी तरह का ये पहला गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड का पहला मॉडल 3nm प्रोसेस पर आधारित स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है और यह वन UI 8.0 के साथ एंड्रॉयड 16 पर चलता है। इसकी बैटरी 5600mAh की होगी जिसमें 45 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड में 2x ऑप्टिकल जूम वाला 200MP का मेन कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10 मेगापिक्स का टेलीफोटो लेंस और पीछे की तरफ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। मेन डिस्प्ले और कवर डिस्प्ले दोनों में 10MP के कैमरे हैं। डिजाइन की बात करें तो पूरी तरह खोलने पर यह 3.9एमएम पतला है जबकि मोड़ने पर इसकी मोटाई 12.9एमएम है। इसके हिंज टाइटेनियम के हैं और कवर स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 से सेफ की गई है। इसमें 10 इंच का मुख्य डिस्प्ले और 6.5 इंच की कवर स्क्रीन मिल रही है।
ये भी पढ़ें
अब इस राज्य में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन पर विचार, मशहूर टूरिस्ट स्टेट ले पाएगा ये फैसला?