Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 8999 रुपये में मिल रहा iPhone 17 की तरह दिखने वाला फोन, आज है पहली सेल

8999 रुपये में मिल रहा iPhone 17 की तरह दिखने वाला फोन, आज है पहली सेल

Tecno Spark Go 3 की सेल भारत में आज यानी 23 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है। आईफोन 17 की तरह दिखने वाला यह फोन महज 8,999 रुपये में मिल रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 23, 2026 02:35 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 03:12 pm IST
Tecno Spark Go 3- India TV Hindi
Image Source : TECNO MOBILE INDIA टेक्नो स्पार्क गो 3 की पहली सेल।

Tecno ने हाल ही में अपना बजट फोन Spark Go 3 लॉन्च किया है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन iPhone 17 की तरह दिखता है। इसकी पहली सेल भारत में आज आयोजित की जा रही है। कंपनी पहली सेल में टेक्नो के इस फोन को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध करा रही है। चीनी कंपनी का यह फोन IP64 रेटेड है, जिसकी वजह से यह डस्ट और स्प्लैश प्रूफ है।

आज से शुरू हुई सेल

टेक्नो का यह फोन भारत में एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन को आज से भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के साथ-साथ रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह फोन चार कलर ऑप्शन - टाइटेनियम ग्रे, इंक ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और अरूरा पर्पल में खरीदा जा सकता है। इस फोन को कंपनी ने बजट फ्रेंडली बनाया है।

Tecno Spark Go 3 के फीचर्स

टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 6.745 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। टेक्नो के इस बजट फोन में बेजललेस डिजाइन मिलता है और साथ ही इसमें आईफोन की तरह नॉच डिजाइन मिलता है।

Tecno Spark Go 3 में Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट मिलता है। टेक्नो का यह फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस फोन में IP64 वाटर रेसिस्टेंट फीचर मिलता है।

इस बजट फोन के बैक में 13MP का प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी लेने के लिए स्क्रीन फ्लैश फीचर मिलता है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में USB Type C कनेक्टिविटी मिलती है।

यह भी पढ़ें - 16GB रैम, 1TB स्टोरेज, 50MP कैमरा के साथ Motorola Signature भारत में लॉन्च

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement