Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo ला रहा iPhone 17 की तरह दिखने वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल

Vivo ला रहा iPhone 17 की तरह दिखने वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल

Vivo V70 को हाल ही में IMDA समेत कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। यह फोन Vivo V60 का अपग्रेड होगा और इसका लुक और डिजाइन iPhone 17 की तरह हो सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 01, 2026 11:56 am IST, Updated : Jan 01, 2026 11:56 am IST
Vivo V70- India TV Hindi
Image Source : VIVO INDIA वीवो वी70 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Vivo V सीरीज में जल्द ही एक और नए स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है। वीवो की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट IMDA पर देखी गई है। इस सीरीज का लुक और डिजाइन काफी हद तक iPhone 17 की तरह होने वाला है। सिंगापुर के टेलीकॉम रेगुलेटर पर फोन के प्रोसेसर, स्टोरेज आदि की डिटेल रिवील हुई है। इसे जल्द ही भारत समेत ग्लोबली पेश किया जा सकता है।

IMDA पर हुआ लिस्ट

Vivo V70 को IMDA पर देखा गया है, जहां फोन में Qualcomm Snapdragon 7 सीरीज के प्रोसेसर की डिटेल मिली है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसे सर्टिफिकेशन साइट पर V2538 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हालांकि, सर्टिफिकेशन साइट पर फोन का मॉडल नेम रिवील नहीं हुआ है। इस फोन में 5G, NFC, WiFi, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं।

इससे पहले भी वीवो के इस फोन को अमेरिका के FCC पर भी देखा जा सकता है फोन में Android 16 पर बेस्ड Origin OS 6 मिल सकता है। गीकबेंच पर फोन की परफॉर्मेंस का पता चला है। इसे सिंगल कोर में 1235 और मल्टीकोर में 3920 का स्कोर मिला है। यह फोन 8GB/12GB रैम के साथ आ सकता है। गीकबेंच पर यह स्कोर फोन के 8GB वाले मॉडल को मिला है।

Vivo V60 के फीचर्स

Vivo V60 को भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। वीवो का यह फोन 36,999 रुपये की कीमत में आता है। इसे 8GB + 128GB शुरुआती स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलाइट ब्लू में आता है। इसमें 6.77 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक की है।

Vivo V60 को भारत में ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन 50MP के मेन और 50MP के टेलीफोटो कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। Vivo V70 को अपग्रेडेड फीचर के साथ पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - 

2026 में लगेगा महंगाई का झटका! Apple, Samsung, OnePlus समेत सभी ब्रांड के फोन की बढ़ जाएगी कीमत?

वोडाफोन-आइडिया की हिली नींव, नवंबर में 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हुए कम, जानें Jio, Airtel, BSNL का हाल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement