Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo V70 सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Vivo V70 सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Vivo V70 और Vivo V70 Elite को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। वीवो की यह अपकमिंग सीरीज दमदार कैमरे और जबरदस्त बैटरी के साथ आएगी। इस सीरीज के दोनों फोन की कीमत भी सामने आ गई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 24, 2026 03:41 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 03:41 pm IST
Vivo V70, Vivo 70 Elite price in india- India TV Hindi
Image Source : VIVO वीवो वी70, वी 70 एलीट की कीमत भारत में लीक।

Vivo V70 और Vivo V70 Elite को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में वीवो के इस फोन को IMDA समेत कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। अब इस सीरीज के दोनों फोन की कीमत लीक हुई है। इसके अलावा इन दोनों फोन को भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर भी लिस्ट किया जा चुका है। साथ ही, फोन की बैटरी समेत कई फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं।

Vivo V70 सीरीज का प्राइस लीक

Smartprix की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग की यह सीरीज अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज को मिड प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। भारत में इस सीरीज को 55,000 रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Vivo V70 को पैशन रेड और लेमन यैलो कलर में पेश किया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज के Vivo V70 Elite को इन दो कलर ऑप्शन के अलावा ब्लैक शेड में भी उतारा जा सकता है।

Vivo V70 सीरीज के फीचर्स

वीवो की अपकमिंग सीरीज के दोनों फोन देखने में लगभग एक जैसे होंगे। इस सीरीज के दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए पंच-होल डिजाइन वाला कैमरा मिल सकता है। वीवो V70 सीरीज के दोनों फोन 6.59 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किए जा सकते हैं। इनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट मिल सकता है। एलीट मॉडल में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।

फोन के कैमरे की बात करें तो ये दोनों फोन 50MP के मेन कैमरे के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिल सकता है। हाल ही में इस सीरीज को EU एनर्जी लेबल वेबसाइट पर V2538 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है, जहां फोन की बैटरी की डिटेल सामने आई है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में 6320mAh और Elite मॉडल में 6500mAh की बैटरी मिल सकती है। ये दोनों फोन IP68 रेटेड होंगे और इनमें 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - ChatGPT, Grok, Google Gemini को गलती से भी न दें ये जानकारी, हो सकता है भारी नुकसान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement