Saturday, May 11, 2024
Advertisement

आगरा: कुत्ते के काटने से गई मासूम की जान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने लिखा पानी में डूबी बच्ची; जानें पूरा मामला

12 जून को 5 वर्षीय बेटी कंचन और रश्मि घर के पीछे खेल रही थीं। इसी दौरान कुत्तों ने बच्चियों पर हमला बोल दिया और वे कंचन को खेत की तरफ खींच कर ले गए। उन्होंने बताया कि कुत्तों ने बच्ची की गर्दन और सिर में काटा।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 21, 2023 7:54 IST
dog bite- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कुत्ते के काटने से लड़की की गई जान (प्रतिकात्मक तस्वीर)

आगरा (उप्र): आगरा में एक लड़की की कुत्ते के काटने से हुई मौत को डॉक्टरों द्वारा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से हुई मौत दर्ज करने का मामला सामने आया है। परिजनों का दावा है कि एसीपी सौरभ सिंह ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया था और उन्होंने प्रथमदृष्टया माना था कि बच्ची की मौत कुत्ते के काटने से हुई है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

खेल रही बच्ची को खींच कर खेत की तरफ ले गए कुत्ते

पुलिस ने बताया कि मामला डौकी थाना क्षेत्र के कुई कुमरगढ़ गांव का है। गांव निवासी सुग्रीव ने बताया कि गत 12 जून को उनकी 5 वर्षीय बेटी कंचन और प्रेम चंद्ररीक की बेटी रश्मि घर के पीछे खेल रही थीं। इसी दौरान कुत्तों ने बच्चियों पर हमला बोल दिया और वे कंचन को खेत की तरफ खींच कर ले गए। उन्होंने बताया कि कुत्तों ने बच्ची की गर्दन और सिर में काटा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि, रश्मि बुरी तरह से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें-

परिजनों ने रिपोर्ट को बताया फर्जी
ACP सौरव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के पानी में डूबने से मौत दिखाई गयी है। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा था तो कुत्ते के काटने से मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से शिकायत की गई है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फर्जी बताया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement