Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जेल से बाहर आने के बाद आजम खान का पहला रिएक्शन, BSP में जाने के सवाल का भी दिया जवाब

जेल से बाहर आने के बाद आजम खान का पहला रिएक्शन, BSP में जाने के सवाल का भी दिया जवाब

सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद, सपा नेता आजम खान का पहला बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा, "सबका बहुत शुक्रिया। बहुत सी दुआएं उनके लिए (जिन्होंने समर्थन दिया)।"

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Sep 23, 2025 04:30 pm IST, Updated : Sep 23, 2025 05:32 pm IST
जेल से बाहर आने के बाद बोले आजम खान।- India TV Hindi
Image Source : ANI जेल से बाहर आने के बाद बोले आजम खान।

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान आज 23 महीने के बाद जेल से बाहर निकले हैं। सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद, सपा नेता आजम खान का पहला बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा, "सबका बहुत शुक्रिया। बहुत सी दुआएं उनके लिए (जिन्होंने समर्थन दिया)।"

बसपा में जाने पर आजम का बयान

इसके अलावा उनके बसपा में शामिल होने की अटकलें भी तेजी से चल रही हैं। इस पर भी आजम खान ने जवाब दिया। आजम खान से बसपा में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "यह केवल वही लोग बता सकते हैं जो अटकलें लगा रहे हैं... मैं जेल में किसी से नहीं मिला। मुझे फोन करने की इजाजत नहीं थी... इसलिए, मैं 5 साल तक पूरी तरह से बाहर के संपर्क में नहीं रहा।"

मैंने किसी के साथ नहीं की नाइंसाफी

बदले की राजनीति को लेकर सवाल पूछे जाने पर आजम खान ने कहा, "बदला तो वहां होता है, जहां मैंने अगर किसी के साथ बुरा किया हो। मैंने तो दुश्मन के साथ ही अच्छा किया। पूरी सरकार में कोई ये कह ही नहीं सकता कि मेरी कलम से किसी के साथ नाइंसाफी हुई हो।" 

कब होगी सियासत में वापसी

वहीं अखिलेश यादव के द्वारा सभी मुकदमें वापस लिए जाने की बात पर आजम खान ने कहा, "अगर उन्होंने कहा है कि मैं इसपर क्या कह सकता हूं।" इसके अलावा सियासत में वापसी पर आजम खान ने कहा कि अभी तो अपना इलाज करेंगे, सेहत ठीक करेंगे। 

तंजीम के बयान ने अटकलों को दिया बल

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले खबर आई थी कि आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की है। सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई। वहीं, जून में जेल में आजम खान से मिलने पहुंची तंजीम से पूछा गया कि क्या सपा आजम खान का समर्थन कर रही है, तो उन्होंने कहा कि 'मुझे अब किसी पर भरोसा नहीं है। अब सिर्फ अल्लाह ही मदद कर सकता है।' 

यह भी पढ़ें- 

आजम खान को जेल से लाने गई 25 गाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 73500 रुपये का कटा चालान

आजम खान की जेल से रिहाई पर सामने आया अखिलेश यादव और शिवपाल का पहला रिएक्शन, बसपा में जाने की अटकलों पर भी बोले

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement