बागपत: यूपी के बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना हुई है। नगर पालिका गेट के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर 2 युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस घटना ने ना सिर्फ मौके पर मौजूद लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई।
हेलमेट से पीट-पीटकर किया बुरा हाल
वायरल वीडियो के अनुसार, 2 हमलावरों ने अचानक 2 युवकों को पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों में से एक के हाथ में हेलमेट था, जिससे उसने दूसरे युवक के सिर पर कमर पर कई बार मारा। मारपीट इतनी बर्बर थी कि सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन हमलावर लगातार हमला करते रहे।
ब्लिंकिट कंपनी की जरकिन पहने हुआ था हमलावर
इस घटना का 51 सेकंड का वीडियो किसी ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक ब्लिंकिट कंपनी की जरकिन पहने हुए है और हाथ में हेलमेट लेकर दूसरे युवक को बेरहमी से पीट रहा है। उसके साथ मौजूद दूसरा आरोपी भी एक अन्य युवक के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है।
भागने में कामयाब नहीं हो पाए आरोपी
घटना की जानकारी मिलते ही पास ही स्थित शहर कोतवाली से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख हमलावरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
वायरल वीडियो बनेगा जांच का हिस्सा
फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। मारपीट के कारणों का पता लगाया जा रहा है और वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी पूछताछ जारी है ।
(इनपुट- पारस जैन)
ये भी पढ़ें-
मौनी अमावस्या पर माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 1 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी