Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फतेहपुर: तार बदल रहे लाइनमैन को आई बदबू, पुलिस ने घर को दरवाजा खोला दंग रह गए पड़ोसी

फतेहपुर: तार बदल रहे लाइनमैन को आई बदबू, पुलिस ने घर को दरवाजा खोला दंग रह गए पड़ोसी

पुलिस की मौजूदगी में घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर एक युवक की लाश मिली। उसके गले में चाकू लगा हुआ था और चेहरा तेजाब से जलाया गया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 18, 2025 11:38 pm IST, Updated : May 18, 2025 11:38 pm IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

यूपी के फतेहपुर में एक बंद कमरे में अज्ञात युवक का शव पड़ा था। जब विजली विभाग के कर्मचारी बिजली का तार बदल रहे थे तो घर के अंदर से बदबू आने पर स्थानीय लोगों को बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोलकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक रोड पनी मोहल्ला में रहने वाले लल्लू सोनी के बंद मकान के अंदर से रविवार को बदबू आ रही थी। बिजली विभाग के कर्मचारी तार बदलने रहे थे। उसी समय एक लाइनमैन जब बंद कमरे के पास तार बदल रहा था तो बदबू आने पर स्थानीय लोगों को सूचना दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक लल्लू सोनी को बुलाकर जब दरवाजा का ताला खोलकर अंदर देखा तो सबके होश उड़ गए।

शव पर लग गए थे कीड़े

बदबू के कारण सभी लोग बाहर आ गए। कुछ देर बाद जब बदबू कम हुई तो पुलिस कर्मियों ने कमरे में मृत पड़े अज्ञात युवक के गले पर चाकू घुसा हुआ था। चेहरे पर तेजाब डाला गया था, जिससे चेहरा बुरी तरह खबर हो गया था और शरीर पर कीड़े पड़े चुके थे।

जांच में जुटी तीन टीमें

बंद कमरे में शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और जायजा लेने के बाद बताया कि एक बंद मकान के अंदर शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के गले पर चाकू घुसा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया है।

(फतेहपुर से उमेश चन्द्रा की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement