Saturday, April 27, 2024
Advertisement

होली के दिन नोएडा में एक्वा लाइन पर मेट्रो रेल सर्विस कितने बजे से होगी शुरू ? जानें यहां

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया, ‘‘होली के दिन बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवाएं दोपहर दो बजे तक बंद की गई है।’’

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 08, 2023 0:00 IST
एक्वा लाइन मेट्रो- India TV Hindi
Image Source : फाइल एक्वा लाइन मेट्रो

नोएडा: होली के अवसर पर बुधवार को नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो रेल सुबह से दोपहर दो बजे तक नहीं चलेगी। दोपहर दो बजे के बाद मेट्रो सेवायें पहले की तरह देर रात तक चलेगी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया, ‘‘होली के दिन बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवाएं दोपहर दो बजे तक बंद की गई है।’’

उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद एक्वा लाइन पर मेट्रो सेवायें सामान्य समय के अनुसार संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि होली के त्यौहार के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है । गौरतलब है कि एनएमआरसी की सेवाएं सुबह छह बजे से शुरू होती है। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 51 स्टेशन पार्किंग की सुविधा भी दोपहर दो बजे से उपलब्ध होगी। नोएडा मेट्रो रेल 29.7 किमी की दूरी 21 मेट्रो स्टेशनों के माध्यम से तय करती है और यह नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा शहर को आपस में जोड़ती है।

दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेगी लखनऊ मेट्रो रेल 

होली के दिन बुधवार को लखनऊ मेट्रो रेल सेवा अपराह्न ढाई बजे तक बंद रहेगी। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बुधवार को होली के दिन मेट्रो रेल सेवा अपराह्न दो बजकर 30 मिनट तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि ढाई बजे के बाद यह सेवा दोनों टर्मिनल चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा मेट्रो स्टेशन और मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन से शुरू होगी तथा सामान्य दिनों की तरह रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

इनपुट-भाषा

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: आतिशी और सौरभ भारद्वाज बनेंगे मंत्री, मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर

दिल्ली: बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव से CBI की पूछताछ खत्म, बेटी मीसा भारती के घर से निकली टीम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement