Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: आगरा के TCS मैनेजर मानव शर्मा की सुसाइड का मामला, बहन ने मोबाइल से निकले राज से पर्दा उठाया

यूपी: आगरा के TCS मैनेजर मानव शर्मा की सुसाइड का मामला, बहन ने मोबाइल से निकले राज से पर्दा उठाया

टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा ने सुसाइड कर ली थी। उनकी सुसाइड के बाद उनकी बहन ने एक राज से पर्दा उठाया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सुसाइड के पीछे की वजह क्या थी।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 01, 2025 9:39 IST, Updated : Mar 01, 2025 9:39 IST
Manav Sharma
Image Source : INDIA TV मानव शर्मा

आगरा: यूपी के आगरा में आईटी कंपनी टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव-स्ट्रीमिंग के बाद आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में मृतक की बहन का चौंकाने वाला बयान सामने आया है और उन्होंने अपने भाई की मौत के पीछे के राज से पर्दा उठाया है।

मृतक की बहन ने क्या बताया?

मृतक की बहन का कहना है, 'पहले तो हमें लगा कि उसने भावनाओं में बहकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन जब हमने उसका फोन चेक किया तो पता चला कि उसे उकसाया गया था कि वह (मानव की पत्नी) आसानी से तलाक स्वीकार नहीं करेगी। मैं कभी-कभी उसकी पत्नी से बात करती थी। वह (मानव की पत्नी) किसी को भी बुला सकती थी और उसकी जान बचा सकती थी। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारी तरह कोई और किसी को खोए।'

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हालही में ये खबर सामने आई थी कि एक निजी कंपनी में बतौर प्रबंधक कार्यरत, आगरा के एक युवक ने यहां कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें उसने अपनी पत्नी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सदर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक भोसले ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मुंबई की एक फर्म में मैनेजर और आगरा के डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने पिछले साल निकेता से शादी की थी। मानव ने 24 फरवरी की सुबह अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 

उसके पिता नरेंद्र शर्मा द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मानव (30) ने सुबह पांच बजे अपने कमरे में फांसी लगा ली। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 23 फरवरी को मानव और निकेता आगरा आये और मानव निकेता के साथ उसके माता-पिता के घर गया, जहां कथित तौर पर उसका अपमान किया गया। वह अपनी पत्नी को लेकर अपने घर वापस आया और आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने से पहले मानव ने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया। बृहस्पतिवार को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement