प्रयागराज में रविवार 19 अक्टूबर को राजरूपपुर में तेज रफ्तार जगुआर कार के कई लोगों को रौंदने का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कार पहले डिवाइडर पर चढ़ रही है। इसके बाद बाइक सवार एक युवक को भी टक्कर मार देती है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बाइक पर बैठा युवक दूर जा गिरा। हादसे में राहगीर इलेक्ट्रीशियन 55 वर्षीय प्रदीप पटेल की मौत हो गई थी।
जगुआर कार ने पांच लोगों को मारी टक्कर
तेज रफ्तार जगुआर कार ने दो कार, दो बाइक और एक स्कूटी को भी टक्कर मारी थी। आरोपी रचित मध्यान शहर के प्रतिष्ठित मिठाई कारोबारी कामधेनु स्वीट्स के परिवार से है। हादसे के बाद घायल रचित मध्यान को लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी अस्पताल से गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस उसे लखनऊ में अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रचित मध्यान को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने मंगलवार रात 10:40 बजे पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजे जाने का आदेश दिया। लापरवाही से जगुआर कार चलाने के आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस ने जेल भेज दिया है। जगुआर कार ने दीपावली की खरीदारी कर रहे आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया था।
यहां देखें वीडियो
चश्मदीदों ने दी ये जानकारी
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि घटना के वक्त कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे की थी। एक शख्स ने कहा कि कार ने पहले चौराहे पर एक स्नैक के ठेले को टक्कर मारी, जिससे वेंडर और उसका बेटा घायल हो गए। फिर यह सड़क पर चल रहे लोगों को कुचलती चली गई। अफ़रा-तफ़री के बावजूद, रचित भागा नहीं। इसके बजाय, उसने पुलिस के आने तक खुद को कार के अंदर बंद कर लिया। अधिकारियों को उसे निकालने के लिए गाड़ी तोड़नी पड़ी, फिर उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजना पड़ा। उसे पहले कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया, फिर SRN अस्पताल और आखिर में आगे के इलाज के लिए लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया।