Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज में जगुआर कार ने कई लोगों को रौंदा, 5 वाहनों को मारी टक्कर; खौफनाक वीडियो आया सामने

प्रयागराज में जगुआर कार ने कई लोगों को रौंदा, 5 वाहनों को मारी टक्कर; खौफनाक वीडियो आया सामने

प्रयागराज पुलिस ने एक कारोबारी के बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर रविवार शाम प्रयागराज में अपनी जगुआर कार से छह लोगों को कुचलने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि उसे लखनऊ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से हिरासत में लिया गया, जहां वह एक्सीडेंट के बाद से भर्ती था।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Mangal Yadav Published : Oct 22, 2025 01:01 pm IST, Updated : Oct 22, 2025 01:12 pm IST
जगुआर कार ने कई लोगों को रौंदा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER जगुआर कार ने कई लोगों को रौंदा

प्रयागराज में रविवार 19 अक्टूबर को राजरूपपुर में तेज रफ्तार जगुआर कार के कई लोगों को रौंदने का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कार पहले डिवाइडर पर चढ़ रही है। इसके बाद बाइक सवार एक युवक को भी टक्कर मार देती है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बाइक पर बैठा युवक दूर जा गिरा। हादसे में राहगीर इलेक्ट्रीशियन 55 वर्षीय प्रदीप पटेल की मौत हो गई थी।

जगुआर कार ने पांच लोगों को मारी टक्कर

तेज रफ्तार जगुआर कार ने दो कार, दो बाइक और एक स्कूटी को भी टक्कर मारी थी। आरोपी रचित मध्यान शहर के प्रतिष्ठित मिठाई कारोबारी कामधेनु स्वीट्स के परिवार से है। हादसे के बाद घायल रचित मध्यान को लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपी अस्पताल से गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस उसे लखनऊ में अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रचित मध्यान को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने मंगलवार रात 10:40 बजे पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजे जाने का आदेश दिया। लापरवाही से जगुआर कार चलाने के आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस ने जेल भेज दिया है। जगुआर कार ने दीपावली की खरीदारी कर रहे आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया था। 

यहां देखें वीडियो

 

 चश्मदीदों ने दी ये जानकारी

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि घटना के वक्त कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे की थी। एक शख्स ने कहा कि कार ने पहले चौराहे पर एक स्नैक के ठेले को टक्कर मारी, जिससे वेंडर और उसका बेटा घायल हो गए। फिर यह सड़क पर चल रहे लोगों को कुचलती चली गई। अफ़रा-तफ़री के बावजूद, रचित भागा नहीं। इसके बजाय, उसने पुलिस के आने तक खुद को कार के अंदर बंद कर लिया। अधिकारियों को उसे निकालने के लिए गाड़ी तोड़नी पड़ी, फिर उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजना पड़ा। उसे पहले कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया, फिर SRN अस्पताल और आखिर में आगे के इलाज के लिए लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement