
उत्तर प्रेदश के नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में सोमवार रात पार्किंग को लेकर हुए एक सनसनीखेज विवाद में एक युवक को कार से कुचलने का मामला सामने आया है। इस घटना में बलविंदर सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके दोनों पैर टूट गए। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों- विपिन भाटी उर्फ अंशू और मोनू भाटी को गिरफ्तार कर लिया है।
किस वजह से हुआ विवाद?
यह घटना थाना सेक्टर-126 इलाके के सुपरनोवा के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, पार्किंग को लेकर हुए विवाद के दौरान विपिन भाटी और मोनू भाटी ने अपनी ग्लैंजा कार (HR 51 CL 4800) से बलविंदर सिंह को जानबूझकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। आरोपियों ने घायल को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ग्लैंजा कार के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। मंगलवार को ही विपिन भाटी (23 वर्ष) और मोनू भाटी को पुश्ता रोड सेक्टर-94 नोएडा से उनकी ग्लैंजा कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि विपिन भाटी बुलंदशहर और फरीदाबाद का रहने वाला है, जबकि मोनू भाटी गौतमबुद्धनगर और नई दिल्ली का निवासी है।
शराब पीने के बाद शुरू हुआ विवाद
घायल बलविंदर सिंह का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विवाद शराब पीने के बाद शुरू हुआ, जिसके बाद यह हिंसक मोड़ ले लिया।
(रिपोर्ट- राहुल ठाकुर)
ये भी पढ़ें-
Sonia Gandhi Health Update: सोनिया गांधी की अब कैसी है तबीयत? अस्पताल ने जारी हेल्थ बुलेटिन