Saturday, February 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'इन सचिवों को नहीं छोडूंगी, मोटी चमड़ी वाले हो गए हैं ', SDM ज्योति शर्मा का ऑडियो वायरल

'इन सचिवों को नहीं छोडूंगी, मोटी चमड़ी वाले हो गए हैं ', SDM ज्योति शर्मा का ऑडियो वायरल

जूम मीटिंग में सचिवों के न जुड़ने से एसडीएम ज्योति शर्मा नाराज हो गईं और कहा कि इन सचिवों को नही छोडूंगी, मोटी चमड़ी वाले हो गए हैं। निहारती बदतमीज हो गए हैं। ये किसी की नहीं सुनते।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 24, 2025 16:31 IST, Updated : Jan 24, 2025 16:40 IST
SDM ज्योति शर्मा
Image Source : INDIA TV SDM ज्योति शर्मा

बागपत: यूपी के बागपत में प्रशासनिक अधिकारियों और सचिवों के बीच विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। खेकड़ा तहसील की एसडीएम ज्योति शर्मा का एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह कह रही हैं, "मेरे अंदर पुराने डीएम की आत्मा आ गई है, मैं इन सचिवों को नहीं छोडूंगी"। जूम मीटिंग पर सचिवों के न जुड़ने की वजह से एसडीएम ज्योति शर्मा भड़क गईं। उन्होंने DPRO बागपत पर सचिवों को संरक्षण दिए जाने का भी आरोप लगाया।

जूम मीटिंग में नहीं जुड़ने पर भड़की ज्योति शर्मा

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जूम मीटिंग के दौरान यह विवाद शुरू हुआ, जब सचिव नहीं जुड़े। इससे नाराज एसडीएम खेकड़ा ने सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। वायरल ऑडियो में उन्होंने न सिर्फ सचिवों की आलोचना की, बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर कराने तक की बात कही। एसडीएम ने यह भी आरोप लगाया कि डीपीआरओ बागपत सचिवों को संरक्षण दे रहे हैं और उनके खिलाफ भी कदम उठाए जाने चाहिए। 

वायरल ऑडियो में एसडीएम ज्योति शर्मा ने साफ कहा, "इन सचिवों को नहीं छोड़ूंगी"। उन्होंने कहा कि सचिव बदतमीज हो गए हैं और अपने कर्तव्यों का पालन सही ढंग से नहीं कर रहे। उनके इस बयान ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है। 

यहां सुनें पूरा ऑडियो

सचिवों ने की डीएम से एसडीएम की शिकायत

वायरल ऑडियो को लेकर सचिवों ने डीएम बागपत आईएएस अस्मिता लाल और सीडीओ से शिकायत की है। उनका कहना है कि मीटिंग के दौरान एसडीएम ने बार-बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सचिवों ने चेतावनी दी है कि यदि एसडीएम ने 28 जनवरी तक माफी नहीं मांगी, तो वे आंदोलन करेंगे। एसडीएम ज्योति शर्मा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि "पुराने डीएम की आत्मा" वाली बात मजाक में कही गई थी। उन्होंने कहा कि उनका सचिवों से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है, लेकिन सरकारी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सचिवों की कार्यशैली से डैशबोर्ड पर जिले की स्थिति खराब हो रही है।  

ज्योति शर्मा के पति भी हैं एसडीएम 

बता दें कि ज्योति शर्मा 2020 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं। एसडीएम ज्योति शर्मा के पति मनीष यादव भी बागपत में ही तैनात हैं और वर्तमान में बड़ौत तहसील के एसडीएम हैं। दोनों ही अधिकारियों का एक ही जिले में होना प्रशासनिक महकमे में एक रोचक चर्चा का विषय बन गया है। यह मामला अब प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है। 

रिपोर्ट- पारस जैन, बागपत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement