उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक नाव पलटने से 15 लोग नदी में डूब गए। इनमें से चार लोगों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं और सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। अभी भी कुछ लोगों की तलाश जारी है। हालांकि, सीतापुर के डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि हादसा शारदा नहर में हुआ। यहां 15 लोग एक नाव में सवार होकर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। बीच में ही उनकी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, 12 लोग लापता हैं।
हादसे का शिकार हुए लोग एक ही परिवार के थे और अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इस हादसे में दो किशोरियों सहित, चार लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों और गोताखोरों द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान में सात लोगों को सकुशल बचा लिया गया। अभी भी एक शख्स की तलाश जारी है। नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव के लोग और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह हादसा बिसवां तहसील के रतनगंज में हुआ है। गोताखोरों और ग्रामीणों द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
जिसका अंतिम संस्कार था, वह भी डूबकर मरा
रतनगंज के रहने वाले नागे के पुत्र दिनेश की कल शारदा नदी में नहाते समय डूब कर मौत हो गई थी। आज परिवार वालों सहित सभी लोग दिनेश का अंतिम संस्कार करने के लिए शारदा नदी के किनारे टीले पर जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार एक छोटी नाव पर करीब 15-16 लोग सवार होकर शारदा नदी पार कर रहे थे। जब नाव नदी के बीचो-बीच में थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में पलट गई। नाव को नदी में पलटा हुआ देख नदी के दोनों ओर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों को नदी में डूबता हुआ देख कई ग्रामीण नदी में बचाव कार्य के लिए कूद गए। वहीं, गांव के गोताखोर भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुड़ गए। ग्रामीण के साथ गोताखोरों ने नदी में डूब रहे सात लोगों को सकुशल बाहर निकाल, जबकि इस हादसे में दो किशोरियों (13 वर्षीय कुमकुम, 30 वर्षीय खुशबू, 34 वर्षीय संजय) की नदी में डूबने से मौत हो गई।
अभी भी कुछ ग्रामीणों के लापता होने की सूचना है, जिसमें पुलिस के मुताबिक एक ढाई वर्ष का बच्चा लापता होना बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर जुटे हुए हैं।