बलिया: यूपी के बलिया में रेल प्रशासन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नहीं बनाए जाने से आग बबूला हुए बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय ने विवादास्पद बयान दिया। उनकी जगह मुख्य अतिथि बनाए गए यूपी सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर उर्फ दयालु मिश्र को खुले मंच से सपा सांसद ने धमकी दे दी। उन्होंने कहा कि बूढ़ा हूं मगर मन का बूढ़ा नहीं। मन करता है जाकर मंत्री को मंच से उठाकर फेंक दूं।
सनातन पांडे की अधिकारियों को धमकी
सनातन पांडे ने अधिकारियों को भी धमकाया। उन्होंने कहा जो अधिकारी काम नहीं करेगा वह जूता खाएगा। मुकदमा करना है तो कर दो मैं झेलने को तैयार हूं। दरअसल, बलिया के फेफना रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के बाद दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए सपा सांसद की जगह यूपी सरकार के मंत्री को मुख्य अतिथि बनाया गया था जिससे सपा संसद काफी नाराज थे।
बीजेपी सांसद ने दी सफाई
इसपर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और बीजेपी से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सफाई देते हुए कहा कि रेलवे का कोई बड़ा कार्यक्रम आएगा तो उसमें मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद ही होंगे। ये महज एक ठहराव था और रेल मंत्री की तरफ से आयुष मंत्री को पत्र आया था इसलिए उन्हें मुख्य अतिथि बनाया गया।
क्यों नाराज हो गए सपा सांसद?
बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित एक निजी कार्यक्रम में खुले मंच से कहा कि तीन ट्रेन मैं बलिया को दिया मगर किसी अखबार ने और न ही प्रशाशन ने बताने का काम किया। कितना प्रतिशोध है समाजवादी पार्टी के प्रति सरकार का। उत्सर्ग और गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव के लिए आंदोलन हुआ था। मैं भी आंदोलन में गया था इसलिए आज दोनों ट्रेनों का ठहराव हो रहा है। हिंदुस्तान की कोई परियोजना किसी भी प्रदेश में भारत सरकार की बनती है तो उसका मुख्य अतिथि वहां का सांसद होता है। चाहे वह पक्ष का सांसद हो या विपक्ष का सांसद हो। लेकिन आज इस सरकार ने अपना चेहरा फिर दिखाने का काम किया।
रेलवे को भी सांसद ने सुनाई खरी-खरी
उन्होंने आगे कहा कि यहां के प्रभारी मंत्री दयालु मिश्र को मुख्य अतिथि बनाने का काम किया। लोग कहते हैं आप झगड़ालु प्रवत्ति के हो जाते हैं। अधिकारी काम नहीं करेंगे तो जूता नहीं खाएंगे। मैं सरकार के सामने और सरकार के नुमाइंदों के सामने झुकने को तैयार नहीं हूं। उन्होंने रेलवे के महाप्रबंधक गोरखपुर को फोन करके कहा कि तुमको कानून दिखाना पड़ेगा। तुमको आदेश दिखाना पड़ेगा कि किसके आदेश से तुमने उत्तर प्रदेश के मंत्री को मुख्य अतिथि बनाने का काम किया। अगर नहीं दिखाओगे तो तुम से दो-दो हाथ करने को तैयार हूं।
आखिर बीजेपी सांसद बने मुख्य अतिथि
सपा संसद के नाराजगी को लेकर रेलवे के इस कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा संसद नीरज शेखर ने सपा संसद सनातन पांडेय की नाराजगी पर कहा कि आज दो ट्रेनों के ठहराव का कार्यक्रम था। जिसके मुख्य अतिथि राज्य सरकार के मंत्री दयाशंकर उर्फ दयालु जी थे। मगर मुख्यमंत्री योगी की एक मीटिंग के चलते वह नहीं आ पाए। सभी के प्रयास से इन दोनों ट्रेनों का ठहराव हुआ।
(इनपुट- अमित कुमार)