Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में कोडीन युक्त कफ सिरप के मामले में कौन-कौन हैं आरोपी? सामने आ गए साजिशकर्ताओं के नाम

यूपी में कोडीन युक्त कफ सिरप के मामले में कौन-कौन हैं आरोपी? सामने आ गए साजिशकर्ताओं के नाम

यूपी में कोडीन युक्त कफ सिरप के मामले में सीएम योगी के निर्देश के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। कोडीन युक्त कफ सिरप के मामले में SIT गठित होने के बाद सभी आरोपियों के नाम सामने आ गए हैं।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 10, 2025 04:25 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 04:41 pm IST
UP cough syrup containing codeine- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद राज्य में कोडीन युक्त कफ सिरप के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। इस मामले में SIT का गठन किया गया है और 100 से ज्यादा प्रतिष्ठानों व संबंधित संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में SIT गठित होने के बाद अब सभी आरोपियों के नाम भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि कौन है कोडीन युक्त कफ सिरप के साजिशकर्ता।

12 साजिशकर्ताओं के नाम सामने आए

सामने आई जानकारी के मुताबिक, कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में कुल 12 साजिशकर्ताओं के नाम सामने आए हैं। इनके नाम- विभोर राणा, सौरभ त्यागी, विशाल राणा, पप्पन यादव, शादाब, मनोहर जायसवाल, अभिषेक शर्मा, विशाल उपाध्याय, भोला प्रसाद, शुभम जायसवाल, आकाश पाठक, विनोद अग्रवाल हैं और ये साजिशकर्ताओं में शामिल हैं।

128 से अधिक प्रतिष्ठानों-संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नशामुक्त उत्तर प्रदेश के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में दूसरे राज्यों में हुई घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुए यूपी में कार्रवाई शुरू की गई थी। इस मामले में यूपी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अब तक 128 से अधिक प्रतिष्ठानों व संबंधित संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है और सभी साजिशकर्ताओं की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर तल्ख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कोडीन युक्त कफ सिरप मामले की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) एलआर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर तल्ख हैं और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- कोडीन सिरप तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, STF ने 9 बड़े आरोपियों को दबोचा; UP के 4 जोन में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

यूपी में घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस का एक्शन तेज, मांगे जा रहे पहचान पत्र; मेरठ में 6500 संदिग्धों का पता चला

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement