Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, नक्सली गतिविधियों में शामिल पति-पत्नी को प्रयागराज में पकड़ा

यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, नक्सली गतिविधियों में शामिल पति-पत्नी को प्रयागराज में पकड़ा

उत्तर प्रदेश एटीएस ने अपने बयान में कहा है कि प्रयागराज में गिरफ्तार हुए पति-पत्नी ने साल 2017-2018 में बड़े इनामी नक्सली क्वांथन श्रीनिवासन को शरण दी थी।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 06, 2024 6:49 IST, Updated : Mar 06, 2024 7:39 IST
यूपी ATS- India TV Hindi
Image Source : PTI यूपी ATS

उत्तर प्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को प्रयागराज में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। आरोप है कि दोनों नक्सली गतिविधियों में शामिल थे। यूपी एटीएस ने जानकारी दी है कि कृपाशंकर सिंह (49) और उसकी पत्नी बिंदा सोना उर्फ मंजू उर्फ सुमन (41) प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के सदस्य थे और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की योजना में शामिल थे। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

इनामी नक्सली को भी दी थी शरण

उत्तर प्रदेश एटीएस ने अपने बयान में कहा है कि प्रयागराज में गिरफ्तार हुए पति-पत्नी ने साल 2017-2018 में बड़े इनामी नक्सली क्वांथन श्रीनिवासन को शरण दी थी। उस वक्त श्रीनिवासन पर करीब पांच लाख रुपये का इनाम था। एटीएस ने बताया है कि दंपति ने श्रीनिवासन को महाराजगंज के करमहिया गांव में आश्रय देते हुए फर्जी नाम के साथ एक स्कूल में काम भी दिलाया था। 

प्रयागराज में कैसे पकड़े गए?

उत्तर प्रदेश एटीएस ने बताया है कि जुलाई 2019 में नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें से कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई। एटीएस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास से जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के फोरेंसिक विश्लेषण से कृपाशंकर सिंह और उसकी पत्नी के बारे में सुराग हाथ लगे। 

रायपुर में हुई थी दोस्ती

यूपी एटीएस ने बताया है कि फोरेंसिक विश्लेषण से पता लगा है कि दंपति के प्रतिबंधित संगठन के साथ संबंध सामने आए हैं। एटीएस ने कहा कि कृपाशंकर सिंह रायपुर में एक एनजीओ में काम करने के दौरान बिंदा सोना के संपर्क में आया था। शादी के बाद वे प्रतिबंधित संगठन में शामिल हो गए। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- यूपी: लखनऊ के काकोरी में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से 3 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत, 4 घायल

नामी कंपनियों के नाम से पैक कर बेची जा रही थी नकली दवाइयां, पकड़ी गई फैक्ट्री

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement