Haqiqat Kya Hai: दीदी...बंगाल में फिर अनर्थ हो गया है !
Published : Sep 01, 2024 08:54 pm IST, Updated : Sep 01, 2024 08:59 pm IST
Haqiqat Kya Hai: दीदी...बंगाल में फिर अनर्थ हो गया है !
आर जी अस्पताल में हैवानियत के 23 दिन हो चुके हैं...डॉक्टर बिटिया को इंसाफ दिलाने की आग अभी तक धधक रही है...प्रोटेस्ट अभी तक चल रहा है...पॉलिटिक्स भी खूब हो रही है...क्या इससे कुछ बदल रहा है ....क्या इस माहौल की गर्मी में बेटियों को कुछ उम्मीद की किरण देखनी चाहिए....