क्यों कहीं अपनी मौजूदगी का सुबूत नहीं छोड़ते Kim Jong Un? बड़े गहरे हैं राज
Published : Sep 06, 2025 06:51 pm IST, Updated : Sep 06, 2025 06:56 pm IST
क्यों कहीं अपनी मौजूदगी का सुबूत नहीं छोड़ते Kim Jong Un? बड़े गहरे हैं राज
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन दुनिया के सबसे रहस्यमयी और सख्त सुरक्षा वाले नेताओं में से एक हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वह अपने फिंगरप्रिंट, बाल और डीएनए का इतना ख्याल क्यों रखते हैं? जानने के लिए देखें ये वीडियो.