आपने अब तक चोरों से जुड़ी कई खबरें पढ़ी होंगी और उसमें से कुछ खबरें तो इतनी अतरंगी होती हैं कि इंसान हैरान भी होता है और चोर पर हंसी भी आती है। ऐसी ही एक खबर आपने यह भी पढ़ी होगी कि चोर जिस घर में चोरी करने गया था, वहीं पर एसी चलाकर सो गया। एक खबर यह भी आई थी कि चोर चोरी करने के बाद उसी घर के नरम गद्दे पर सो गया। अब एक और अतरंगी खबर सामने आ रही है जिस जानने के बाद आप चोर की किस्मत पर हंसेंगे। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
चोर एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसा
सोचिए कि कोई चोर कहीं पर चोरी करने के लिए गया मगर जिस रास्ते से वो अंदर घुसा था या फिर घुसने वाला था, उसी जगह पर वो फंस जाए तो क्या होगा। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसमें कुछ ऐसा ही नजर आया। दरअसल एक चोरी एक घर में चोरी करने के लिए पहुंचा और उसने घर के अंदर घुसने के लिए वहां के एग्जॉस्ट फैन के छेद का रास्ता चुना। अब वो उस छेद से आधा तो अंदर घुस गया मगर बीच में ही फंस गया। इसके बाद क्या था, वो न तो अंदर जा पाया और न ही बाहर निकल पाया। वो चोर वहीं फंसे-फंसे पकड़ा गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
यहां जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह मामला कोटा के बोरखेड़ा इलाके के प्रताप नगर का है जहां चोर न एक घर को अपना निशाना बनाया। उसने जिस घर को निशाना बनाया उसका परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए गया हुआ था और जब वापस लौटे तो ताला खोलते ही देखा कि कुछ ही घंटे पहले चोरी की वारदात से घर में घुसा चोर फंसा हुआ। घर की महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसी और आस पास के लोग वहां आ गए और चोर की घेराबंदी कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर चोर को पंखे के होल से बाहर निकाला और पकड़ लिया। पुलिस ने चोर की पुलिस का स्टीकर लगी कार भी मौके से बरामद की है। अब बोरखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-
क्या आपने कभी देखा है ढाई रुपए का नोट? पहली बार देखने के बाद कुछ ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन
इस जुगाड़ को आप क्या नाम देंगे? भाई ने किचन में दिखाया अपना अनोखा टैलेंट, Video वायरल