हर दिन सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल होते हुए देखने को मिलते ही हैं। आप में से जितने लोग सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं, वो सभी जानते ही होंगे कि कैसे वीडियो वायरल होते हैं। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि सोशल मीडिया पर जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, लड़ाई, अतरंगी हरकत, कारनामे और कलाकारी समेत तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इसके अलावा लोगों के वो वीडियो भी वायरल होते हैं जिसमें वो अपने ऑफिस और अपनी सैलरी के बारे में बता रहे होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें काम कर रहे विक्की नाम का शख्स बताता है कि वो वहां पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता है। वहां सैलरी भी अलग तरीके से मिलती है। इसका मतलब एक महीना काम करने के बाद सैलरी अगले महीने के अंत में मिलती है। इसके बाद वो बताता है कि उसके महीने में कितनी सैलरी मिलती है। वो बताता है कि उसके पास एक सर्टिफिकेट नहीं है जिसके कारण उसकी सैलरी में लगभग 11,500 रुपए कट जाएंगे। इसके बाद वो बताता है कि उसने 2,35,000 Yen प्रतिमाह पर नौकरी ज्वाइन की थी और सब कुछ कटने के बाद 1,75,000 Yen बचता है। इसका मतलब भारतीय मुद्रा में लगभग 1 लाख रुपए होता है और वो उसके अकाउंट में आ जाएगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jaiswalinjapan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग सवाल पूछना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- छुट्टी मिलती है? दूसरे यूजर ने लिखा- भाई तुम्हें वहां पर नौकरी कैसे मिली? तीसरे यूजर ने लिखा- ये फ्रेशर की सैलरी है, 2 साल से ज्यादा के अनुभव पर कितनी सैलरी मिलेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- एक और वीडियो बनाओ कि तुम्हें नौकरी कैसे मिली।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इस बंदे ने तो हर किसी को फेल कर दिया, वायरल Video में देखें इसकी हरकत
फंक्शन में इस बंदे की हरकत देख आपको भी आ जाएगा गुस्सा, लोगों ने कमेंट में कही ये बातें