Viral Video: अपने घर में बच्चे उनके साथ सबसे ज्यादा मौज—मस्ती या मजाक करते हैं जो उन्हें बेहद प्रिय होते हैं। आमतौर पर बच्चों की फेवरेट फैमिली मेंबर की लिस्ट में उनके दादी—बाबा, नाना—नानी या भाई—बहन शामिल होते हैं। वैसे इंस्टाग्राम पर आपने लोगों को माता—पिता और अन्य रिश्तेदारों से भी मजाक मस्ती करते देखा होगा। इस बार भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक लड़का अपनी नानी को बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की फोटो दिखाकर कहता है - 'ये देखा आपकी बहू है।' तभी दादी हामी भरते हुए एक्ट्रेस की तारीफ कर देती हैं। बस फिर क्या था वीडियो कुछ ही सेकेंड में वायरल हो गया और इतना वायरल हुआ कि अभिनेत्री ने कमेंट कर नानी की तारीफ की।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarcyashtic_insaan नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'अब तो बहू कमेंट करने से रही।' वीडियो में लड़का अपनी नानी को एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की फोटो दिखाते हुए कहता है कि, 'नानी ये देखो बहू तुम्हारी।' इसे देख नानी कहती हैं कि, 'अच्छी है दिखने में।' तभी लड़का कहता है कि, 'हां, कर दूं?' ये सुनते ही नानी कहती हैं कि, 'तेरी पसंद है बाबा।' नानी अपने नाती से पूछती हैं कि, 'ये दूसरी है न?' इस पर वह कहता है, 'हां, ये दूसरी है, पहली वाली भग गई।'
पोस्ट पर एक्ट्रेस ने किया कमेंट
इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने रील पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा कि, 'येहहहहह पॉज़ , वह सचमुच आईकॉनिक था।' लाफ्टर इमोजी के साथ अपना रिएक्शन देते हुए मृणाल ने आगे लिखा कि 'नानी सच में बहुत प्यारी हैं।' इस वीडियो पर अब तक कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'दादी की हंसी लोल बोल रही है कि मेरे लड़के को इसने पसंद किया।' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'दूसरी है न ये एपिक था।' तीसरे यूजर ने लिखा कि 'भाई औकात के बाहर है, लेकिन लड़की क्यूट तो है।' चौथे यूजर ने लिखा कि 'पहली वाली ऐश्वर्या थी क्या ?'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ठेकुआ को इन नामों से भी जाना जाता है, क्या आपने कभी सुने हैं ये नाम; संस्कृत वाला तो चौंका ही देगा
कार की छत पर लंबी लकीरें क्यों बनाई जाती हैं, बड़े-बड़े शौकीन लोग भी नहीं जानते वजह; आप जान लें