Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मुंबई के वर्ली सी फेस पर देखी गईं डॉल्फिन, Video Viral होते ही यूजर्स बोले- 'धुरंधर देखने आई हैं'

मुंबई के वर्ली सी फेस पर देखी गईं डॉल्फिन, Video Viral होते ही यूजर्स बोले- 'धुरंधर देखने आई हैं'

Viral Video: वर्ली सी फेस पर मुंबईवासियों को एक अजब-गजब और दुर्लभ नजारा देखने को मिला। यहां डॉल्फिन का एक समूह शहर के पानी के करीब तैरता हुआ दिखाई दिया।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Dec 19, 2025 01:42 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 01:45 pm IST
Dolphins,Worli Sea Face,Dolphins at Worli Sea Face,Mumbai,Mumbaikars,Dolphins in Mumbai, viral news - India TV Hindi
Image Source : IG/@SAVINCHAUHAN मुंबई में दिखा डॉल्फिन का समूह।

Viral Video: मुंबई अपने निवासियों को आश्चर्यचकित करने में कभी पीछे नहीं रहता, और इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। दरअसल, वर्ली सी फेस पर मुंबईवासियों को एक दुर्लभ और मनमोहक दृश्य देखने को मिला जब डॉल्फिन का एक समूह शहर के पानी के करीब तैरता हुआ दिखाई दिया। इस पल को साविन चौहान द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में कैद किया गया था। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था, 'कंक्रीट और अराजकता के बीच... एक डॉल्फिन जैसा पल।' 

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो को @savinchauhan नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में डॉल्फिन को एक साथ खेलते और उछलते हुए दिखाया गया है, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और इस अप्रत्याशित दृश्य का आनंद लेने के लिए रुक गए। वीडियो की शुरुआत में समुद्र तट के किनारे कंक्रीट के एक हिस्से पर खड़े लोगों का एक समूह दिखाई देता है। वे झुककर पानी में देखते हैं, उंगली से इशारा करते हैं और जिज्ञासा से निहारते हैं। जैसे ही कैमरा भीड़ से दूर जाता है वह साफ नीले पानी को कैद कर लेता है। कुछ ही देर में सतह के पास हलचल दिखाई देती है। डॉल्फिन का एक छोटा समूह एक साथ तैरता हुआ नजर आता है, उनके पंख पानी को सहजता से चीरते हुए आगे बढ़ते हैं। कुछ पक्षी ऊपर उड़ते हैं, जिससे शांत और सुकून भरा दृश्य और भी मनमोहक हो जाता है।

 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो ने ऑनलाइन लोगों का ध्यान तुरंत आकर्षित किया और प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने लिखा कि, 'पानी को साफ रखने के परिणाम।' दूसरे ने लिखा कि, 'जब डॉल्फिन भी शहरों का दौरा कर रही हैं, लेकिन आप अभी भी ट्रैफिक में फंसे हुए हैं।' तीसरे ने लिखा कि, 'धुरंधर देखने के लिए आई थीं।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'उन्हें लगा कि हम दुबई आए हैं, लेकिन नहीं हबीबी, यह मुंबई वर्ली है।' यह वीडियो 17 दिसंबर, 2025 को शेयर किया गया था और तब से इसे 38 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 25 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
ट्रेन के इंजन को जंजीरों से क्यों बांधा जाता है, आखिरकार पता चल ही गया; सुनकर यकीन नहीं होगा 
 

रेलवे ट्रैक से ट्रेन की पटरियां चोरी क्यों नहीं होती, चुराने से क्यों कांपते हैं चोर-उचक्के; सुनकर यकीन नहीं होगा 
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement