सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जितनी बार स्क्रोल करने पहुंचेंगे, आपको उतनी बार कुछ न कुछ अलग और अनोखा देखने को मिलेगा। कई बार कुछ ऐसे वीडियो भी दिख जाते हैं कि लोग उसे 2-4 बार लगातार देखते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया की गलियों में अकसर चक्कर लगाया करते हैं तो फिर यह सब तो जानते ही होंगे। तमाम तरह के वायरल वीडियो और फोटो आपकी फीड पर भी आते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो ने तो जमकर लाइक्स बटोरे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या दिखा।
बाप-बेटी का वीडियो हुआ जमकर वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें लड़की बोलती है कि वो अपने पापा के सामने अपना रुटीन बताएगी। इसके बाद वो अपने पापा को बताती है कि उसे अपना डेली रुटीन ब्रांड को भेजना है और आपको बस अप्रूव करना है। इसके बाद वो पहला रुटीन बताती है कि वो सुबह 4-5 बजे तक उठ जाती है तो पीछे से उसके पापा ठेंगा दिखाने लगते हैं। इसके बाद जब वो बोलती है कि उठने के बाद वो सूर्य नमस्कार करती है और फिर अपने माता-पिता के पैर छूती है तो अंकल की हंसी नहीं रुकती है। इसके बाद वो पूजा करने की बात करती है तो फिर से अंकल हंसने लगते हैं। आप एक बार पूरा वीडियो खुद देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर content.crafted नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.7 मिलियन लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- क्यूट पापा बेटी। दूसरे यूजर ने लिखा- पूकी पापा। तीसरे यूजर ने लिखा- पापा ने फिल्डिंग सेट कर दी। एक अन्य यूजर ने लिखा- अंकल सदमे में हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मार्केटिंग के लिए दुकान वाले ने शटर पर लिखवाई गजब की लाइन, वायरल हुई फोटो तो लोग लेने लगे मजे

