भारत में जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है। सभी चाहते हैं कि उनका काम सस्ते से सस्ते में निपट जाए। इसके लिए वह हर तरह के खुराफात करते रहते हैं। कभी-कभी वे अपने मिशन में कामयाब हो जाते हैं तो कभी-कभी उन्हें इसका भारी-भरकम खामियाजा भुगतना पड़ता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस दीदी को ही देख लीजिए। जिन्होंने अपने बाल स्ट्रेट करने के लिए ऐसा दिमाग लगाया कि वीडियो देख लोगों का ही दिमाग हिल गया। दरअसल, दीदी ने रोटी सेंकने वाले चिमटे से अपने बालों को स्ट्रेट करने की ठानी और जब उन्होंने ऐसा किया तो उनके होश ही उड़ गए।
हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए दीदी ने लगाया अपना दिमाग
वीडियो में देखा जा सकता है कि दीदी गैस चूल्हे के सामने खड़ी हैं और अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए चूल्हे के सामने रोटी सेंकने वाले चिमटे को गरम कर रही हैं। जब चिमटा पूरी तरह गरम हो जाता है तब वे उसे चिमटे से अपने बालों को स्ट्रेट करने लगती हैं। जैसे ही दीदी चिमटे से अपने बालों को स्ट्रेट करती हैं, वैसे ही उनके बाल चिमटे के साथ ही चिपक कर बाहर निकल आते हैं। यानी कि दीदी के बाल जलकर टूट जाते हैं। जब बाल चिमटे के साथ चिपक कर बाहर निकल आते हैं तब उनकी नजर गैस चूल्हे पर अपने जलते बालों पर जाती है। जिसके बाद वह जल्दी से अपने बालों को चूल्हे से हटाती हैं और बाहर कर देती हैं।
लोग कमेंट कर ले रहे मजे
दीदी के इस खास हुनर वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @miniandmimivibes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर दीदी के खूब मजे लिए हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- देखा आपने लापरवाही का नतीजा। दूसरे ने लिखा- दीदी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके साथ ऐसा होगा।
ये भी पढ़ें:
रील के लिए आइसक्रीम की दुकान के सामने लड़की ने खूब लगाए ठुमके, Video देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी