सड़क पर जाते समय कई बार ऐसा होता है कि लोगों को कुछ ऐसा दिख जाता है जो उन्हें बहुत ही यूनिक लगता है। ऐसा कुछ देखते ही कई सारे लोग उसे अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं और उसके बाद का प्रोसेस तो आप जानते ही होंगे। लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। अब अगर इंटरनेट पर बैठी जनता को भी वो वीडियो यूनिक लगता है तो फिर वीडियो वायरल हो ही जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने भी खूब सारे वायरल वीडियो अब तक देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अकसर लोग जब सिग्नल पर लाइट के ग्रीन होने का इंतजार करते हैं तो इधर-उधर देखने लगते हैं। ऐसा ही एक शख्स कर रहा था और तभी उसे कुछ यूनिक दिखा और उसने वीडियो बना लिया। वीडियो में नजर आता है कि एक अंकल अपनी बाइक से उतर गए हैं और आराम से वो खैनी मल रहे हैं। वो पहले तो खैनी को मलते हैं और फिर उसे होंठों में डाल देते हैं और फिर स्टाइल में बाइक पर बैठते हैं। उनके हाव-भाव देखकर ऐसा लगता है कि जब तक वो खैनी नहीं मलेंगे, सिग्नल ग्रीन होगा ही नहीं। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @askshivanisahu नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कैसे समय का ख्याल रखते हुए काम पूरा करें, यह वीडियो सिखाता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- समय का सदुपयोग। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे लोग बहुत टैलेंटेड होते हैं, ये समय का पूरा पूरा उपयोग करना जानते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- समय का असली सदुपयोग तो अंकल जी ने किया है। चौथे यूजर ने लिखा- समय का सही इस्तेमाल।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ई-रिक्शा वालों ने अब ये जिम्मेदारी भी उठा ली, ट्रक वाले तो Video देख माथा पकड़ लेंगे
धन्य है ऐसी महान आत्माओं को! बंदे की हरकत देख आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी, Video हुआ वायरल




