Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. AI के नज़रिए से ओलंपिक की कल्पना, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने लिया विभिन्न खेलों में हिस्सा, देखें तस्वीरें

AI के नज़रिए से ओलंपिक की कल्पना, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने लिया विभिन्न खेलों में हिस्सा, देखें तस्वीरें

अगर पेरिस ओलंपिक 2024 में डॉली चायवाला से लेकर ऑरी जैसे फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिस्सा लेते तो किस खेल में नजर आते है?

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Aug 11, 2024 19:14 IST, Updated : Aug 11, 2024 19:14 IST
पेरिस ओलंपिक में सोशल...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SHAHIXD पेरिस ओलंपिक में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स

AI के इस जमाने में जो कुछ हम सोच भी नहीं सकते, वह AI कर के दिखा रहा है। क्या आपने कभी सोचा कि पेरिस ओलंपिक में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भारत की ओर से हिस्सा लेने पहुंच गए तो वे किन खेलों में हिस्सा लेकर मेडल ले आएंगे। शायद ही आपने सोचा होगा लेकिन इंस्टाग्राम पर @sahixd नाम के AI Image क्रिएटर ने कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली तस्वीरें बनाई है। चलिए आइए आपको दिखाते हैं उन बेहतरीन तस्वीरों को, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अगर पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेते तो वे किन खेलों में भाग लेते। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आर्टिस्ट ने कैप्शन में लिखा- पैरेलल (समानांतर) यूनिवर्स में ओलंपिक खेलों की कल्पना। वे निश्चित रूप से गोल्ड लाएंगे।

डॉली चायवाला

डॉली चायवाला

Image Source : INSTAGRAM/SHAHIXD
डॉली चायवाला

अगर डॉली चायवाला पेरिस ओलंपिक में जाते तो वे रनिंग (एथलेटिक्स) में हिस्सा लेते। तस्वीर में डॉली को हाथ में चाय की केतली लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है।

दीपक कलाल

दीपक कलाल

Image Source : INSTAGRAM/SHAHIXD
दीपक कलाल

दीपक कलाल को AI ने शूटिंग कंपटीशन में हिस्सा लेते दिखाया है। जिसे तुर्किये के फेमस निशानेबाज की तरह ही दिखाया गया है।

ऑरी

ऑरी

Image Source : INSTAGRAM/SHAHIXD
ऑरी

फिल्मी सितारों की पार्टियों में धूम मचाने वाली ऑरी अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उन्हें AI ने पेरिस ओलंपिक में रेस्लर के तौर पर दिखाया है।

वड़ापाव गर्ल

वड़ापाव गर्ल

Image Source : INSTAGRAM/SHAHIXD
वड़ापाव गर्ल

वड़ा पॉव गर्ल को AI ने बैडमिंटन प्लेयर के तौर पर दिखाया है। तस्वीर में वह एक हाथ में बैडमिंटन तो दूसरी हाथ में शटल कॉक की जगह पर वड़ापाव लिए नजर आ रही हैं।

एंग्री कचौरी वाला

एंग्री कचौरी वाला

Image Source : INSTAGRAM/SHAHIXD
एंग्री कचौरी वाला

इंस्टाग्राम पर @angrykachoribala नाम से पॉपुलर हलवाई को AI ने गोल्फ खेलते दिखाया है।

दुर्गेश नाई

दुर्गेश नाई

Image Source : INSTAGRAM/SHAHIXD
दुर्गेश नाई

इंटरनेट सेंशेसन दुर्गेश नाई को AI ने रनर के तौर पर दिखाया है। 

बाबा का ढाबा

बाबा का ढाबा

Image Source : INSTAGRAM/SHAHIXD
बाबा का ढाबा

एक समय में बाबा का ढाबा वाला शख्स इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। AI ने इस बाबा को जैवलिन थ्रो करते दिखाया है।

उल्हास कामठे

उल्हास कामठे

Image Source : INSTAGRAM/SHAHIXD
उल्हास कामठे

सोशल मीडिया स्टार उल्हास कामठे को ओलंपिक में स्विमर के तौर पर दिखाया गया है। वे स्विमिंग पूल में बैठकर चिकन खाते दिख रहे हैं।

इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाला लड़का

Image Source : INSTAGRAM/SHAHIXD
इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाला लड़का

ये लड़का हाल में ही इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इस लड़के को तीरंदाज के तौर पर AI ने दर्शाया है।

ये भी पढ़ें:

अगर Olympics में जाते Superheroes तो कौन किस गेम में लाता मेडल

इस जंगल में जाने पर चली जाती है याददाश्त

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement