सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल होता हुआ देखने को मिल जाए, ये कोई नहीं बता सकता है। हर दिन तरह-तरह के खूब सारे वीडियो पोस्ट होते हैं और उसमें से जो वीडियो सबसे अतरंगी होता है, लोगों का ध्यान खींच लेता है या फिर इंटरनेट पर पहली बार दिखता है, वो कंटेंट पक्का वायरल होता है और इसमें जुगाड़, लड़ाई, स्टंट, ड्रामा समेत कई तरह के वीडियो और कई सारे मजेदार फोटो भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उस वीडियो में एक बंदा पुश-अप करता हुआ नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वो कैसा पुश-अप कर रहा है कि वीडियो ही वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप में से जितने भी लोग जिम जाते हैं या फिर घर पर थोड़ा फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करते हैं, वो पुश-अप तो लगाते ही होंगे। अब आप सभी जमीन पर ही पुश-अप मारते होंगे लेकिन एक बंदा अपने घर की दीवार पर लटककर पुश-अप मार रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक बंदा छत से बाहर की तरफ दीवार पर लटक जाता है। एक हाथ और एक पैर से उसने सहारा लिया हुआ है और वो बाहरी दीवार पर लटककर पुश-अप कर रहा है। यही वो कारण है कि वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @rose_k01 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये बस रील्स के लिए यह सब कर रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- किसी को जोश न आ जाए देखकर। तीसरे यूजर ने लिखा- ग्रेविटी, वो क्या होता है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इस भाई को कोई तो रोक लो, जिम में मेहनत करते लड़के का Video आप भी यह कहोगे
लड़कियों के बीच हो रही लड़ाई को मजे से देखते नजर आए लड़के, Video हो गया वायरल


