सोशल मीडिया एक गली है जहां सुबह से लेकर शाम तक तरह-तरह के कंटेंट बरसते रहते हैं और उन्हें लोग अपने फ्री टाइम में देखते भी हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर रोज एक्टिव रहते हैं तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, लड़ाई, अतरंगी हरकत और इनके अलावा भी कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग रिएक्ट भी करते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वो वीडियो जिम के अंदर का है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप अगर जिम कभी गए हैं तो फिर यह तो जानते ही होंगे कि वहां पर ऐसे ही गाने बजते हैं जो लोगों को एक्सरसाइज करने के लिए मोटिवेट कर सके और इसमें कई बार प्यार में धोखा मिले आशिकों के भी गाने बज जाते हैं जो लोगों को दूसरे गानों की तुलना में ज्यादा मोटिवेट करते हैं। वायरल वीडियो में ऐसा ही एक गाना बजता हुआ नजर आ रहा है और एक बंदा कुछ ज्यादा ही मोटिवेट हो गया है। वो जिस गुस्से से एक्सरसाइज कर रहा है लगता है कि वो आज ही सारी बॉडी बना लेगा। उसे रोकने के लिए गाना ही बंद करना पड़ेगा। आप खुद उस वीडियो को देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Ldphobiawatch नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'कोई गाना बंद करवाओ भाई, नहीं तो इंतकाम रह जाएगा, इंतकाल हो जाएगा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- और सिर्फ कंकाल घर जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- यह भाई लगता है मशीन तोड़कर ही रुकेगा वरना यह रुकने वाला नहीं। तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है बहुत गहरा दुख हुआ होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- सही काट के गई है कोई।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
लड़कियों के बीच हो रही लड़ाई को मजे से देखते नजर आए लड़के, Video हो गया वायरल
भाई को पक्का यमराज के साक्षात दर्शन हो गए होंगे, Video देख आपकी भी आंखें फट जाएंगी



