सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही मजेदार और अतरंगी है। यहां पर आपको हर दिन कई तरह के वीडियो और फोटो देखने को मिलते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ समय बिताते हैं तो फिर आपको तो कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है। आपने खुद कई तरह के वीडियो देखे होंगे और साथ में एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो भी देखे होंगे। कभी हंसाने वाले तो कभी हैरान करने वाले, कभी ड्रामे के तो कभी स्टंट के और इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
बिहार और यूपी, ये दोनों राज्य ऐसे हैं जहां पर ऑर्केस्ट्रा खूब देखने को मिलता है। वहां की शादियों में यह बहुत ही कॉमन है। आप अगर इन दोनों राज्यों से हैं तो फिर आपको तो ऑर्केस्ट्रा के बारे में पता ही होगा। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि स्टेज पर कुछ लड़कियां डांस कर रही हैं और नीचे सामने एक चचा उस डांस का आनंद ले रहे हैं। वो अपने हाथ में नोट लिए हुए हैं और कुछ देर डांस का मजा लेने और डांस करने के बाद वो नोट लड़की को दे देते हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हम सोच रहे थे आखिर वृद्धा पेंशन का पैसा कहां जा रहा है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बुढ़ापा पेंशन, लाडली योजना, सब पैसा स्टेज वाली को जा रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- अब वैसे भी ये जाने वाले हैं और जाने वालों की इच्छा का सम्मान करना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- 1100 रुपया यहां उड़ाया जा रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इसकी पेंशन बंद करो।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-




