आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है, जिसे देख लोग हंसी के ठहाके लगाने लगते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स झूले पर बैठकर मस्ती कर रहा है, लेकिन अगले ही पल उसका हाल इतना बेहाल होता है कि अब शायद ही वह किसी झूले पर कभी बैठेगा। वीडियो देखने के बाद लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल है।
झूले का आनंद ले रहा था शख्स, पड़ गए लेने के देने
वायरल वीडियो में एक शख्स को मेले में लगे एक झूले पर बैठकर सवारी का आनंद लेते देखा जा सकता है। शुरू में तो सब ठीक रहता है लेकिन जैसे ही झूला तेजी से घूमता है, शख्स की स्थिति बदल जाती है। वीडियो में दिखता है कि शख्स का उत्साह धीरे-धीरे डर में बदलते जा रहा है। झूला इतनी तेजी से घूमता है कि वह उचक कर सीट से नीचे गिरने लगता है। जैसे-तैसे वह खुद को संभाले बैठता है, तभी झूला और भी तेजी से घूमने लगता है और इस दौरान शख्स की पैंट खुल जाती है। शख्स अपने पैंट को संभालते हुए झूले को कसकर पकड़ के बैठने की कोशिश करता है लेकिन वह इसमें असफल होता है और आखिरकार वह झूले से खिसककर नीचे आ जाता है। कुछ ही सेकंड में, वह चीखने-चिल्लाने लगता है और ऐसा लगता है जैसे वह अब शायद ही कभी किसी झूलती चीज पर बैठने की हिम्मत करेगा।
वीडियो देख हंसते-हंसते गिर पड़े लोग
यह नजारा इतना मजेदार है कि लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। कुछ लोगों को बेचारे उस शख्स की हालत पर दया भी आ रही है। लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे मजेदार बता रहा है, तो कोई झूले की सवारी को खतरनाक बता रहा है। यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार मीम्स भी बनाए हैं, जिनमें लिखा है, "झूला झूलने से पहले दो बार सोचो!" एक यूजर ने कमेंट किया, "बेचारा, अब ये जिंदगी में कभी झूले के पास भी नहीं जाएगा!" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेले में झूले की सवारी मजेदार हो सकती है, लेकिन सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है।" इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
हाथी के बाड़े में गिरा बच्चा, गजराज ने खुद उठाकर परिवार को सौंपा, वायरल वीडियो ने जीता दिल