Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता रेप-मर्डर केस की PM रिपोर्ट में खुलासा, हवस की आग बुझाने के बाद पीड़िता को दी गई थी दर्दनाक मौत

कोलकाता रेप-मर्डर केस की PM रिपोर्ट में खुलासा, हवस की आग बुझाने के बाद पीड़िता को दी गई थी दर्दनाक मौत

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से हुई हैवानियत को लेकर जहां विरोध-प्रदर्शन जारी हैं, वहीं अब पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Aug 19, 2024 8:12 IST, Updated : Aug 19, 2024 12:12 IST
kolkata rape murder case autopsy report- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कोलकाता रेप-मर्डर केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या से पूरा देश आहत है। पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं, जो मौत से पहले उसे दी गई थीं। शव परीक्षण में पीड़िता के सिर, दोनों गाल, होंठ, नाक, दाहिने जबड़े, ठोड़ी, गर्दन, बाएं हाथ, कंधे, घुटने और टखने के साथ-साथ उसके निजी अंगों के अंदर 14 से अधिक चोटें पाई गईं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा-दी गई दर्दनाक मौत

 

पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पीड़िता की मौत का कारण हाथ से गला घोंटना बताया है और मौत के तरीके को क्रूर हत्या बताया है। ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है, "उसके गुप्तांग में जबरदस्ती प्रवेश/प्रविष्ट करने के चिकित्सीय साक्ष्य मिले हैं, जिससे उसके साथ किए गए यौन उत्पीड़न की संभावना जताई जा रही है।"

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पीड़िता के जननांग में एक "सफेद, गाढ़ा, चिपचिपा तरल पदार्थ" पाया गया है जो सिमेन हो सकता है। पीड़िता के रक्त और अन्य शारीरिक तरल पदार्थों के नमूने आगे की जांच के लिए भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़ों में रक्तस्राव और शरीर में अन्य जगहों पर रक्त के थक्के जमने का भी खुलासा किया गया है। हालांकि उसके शरीर पर फ्रैक्चर का कोई निशान नहीं मिला है।

पीएम रिपोर्ट में क्या है

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। दो गाल,गला, होंठ पर चोट, थायराइड उपास्थि क्षतिग्रस्त है। दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। पीड़िता के गुप्तांग से लगभग 150 एमजी वीर्य के नमूने एकत्र किये गये हैं। आरजी कर मेडिकल में पीजीटी डॉक्टर की हत्या के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी जानकारी सामने आई है।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया है स्वतः संज्ञान

घटना के जवाब में, पश्चिम बंगाल सरकार ने कार्यस्थलों, विशेषकर सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। इन उपायों में महिलाओं, विशेषकर रात की पाली में काम करने वाली महिलाओं के लिए निर्दिष्ट रिटायरिंग रूम और सीसीटीवी-निगरानी वाले 'सुरक्षित क्षेत्र' की स्थापना करना भी शामिल है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए केस अपने हाथ में ले लिया है और 20 अगस्त को इस पर सुनवाई करने वाला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement