Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. सुवेंदु अधिकारी ने CM ममता को दी इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती, बोलें- 'आप यहां भी हार जाएंगी'

सुवेंदु अधिकारी ने CM ममता को दी इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती, बोलें- 'आप यहां भी हार जाएंगी'

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य की CM ममता बनर्जी को एक बड़ी चुनौती दे दी है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 13, 2025 12:02 IST, Updated : Mar 13, 2025 12:37 IST
सुवेंदु अधिकारी ने दी ममता को चुनौती।
Image Source : PTI सुवेंदु अधिकारी ने दी ममता को चुनौती।

पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव का आयोजन होगा। इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अभी से ही तैयारियों और बयानबाजी में जुट गए हैं। इस बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ी चुनौती दे दी है। अधिकारी ने ममता बनर्जी को 2026 के विधानसभा चुनाव में भवानीपुर सीट से लड़ने की चुनौती दी है। सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि सीएम ममता को अपने गृह क्षेत्र में करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

क्या बोले सुवेंदु अधिकारी?

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को सदन के बाहर कहा- "आप भवानीपुर में भी हार जाएंगी। आपको नंदीग्राम की तरह ही पांच और साल तक एक और हार का दर्द सहना होगा।" बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने सदन में भारतीय जनता पार्टी की तीखी आलोचना की थी। सीएम ममता बनर्जी ने नाम लिए बिना सुवेंदु अधिकारी पर कटाक्ष किया था। ममता ने उनपर लाभ के लिए पार्टी बदलने का आरोप लगाया था और सुझाव दिया था कि वह अब फिर से पक्ष बदलने की सोच रहे हैं।

'बंगाल को औद्योगिक कब्रिस्तान में बदला'- सुवेंदु अधिकारी

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने सीएम ममता पर राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं को धोखा देने का आरोप लगाया है। सुवेंदु ने कहा- "अगर नंदीग्राम आंदोलन नहीं हुआ होता, तो आप कभी मुख्यमंत्री नहीं बनतीं। आपका एकमात्र श्रेय टाटा जैसे निवेशकों को भगाना और बंगाल को औद्योगिक कब्रिस्तान में बदलना है।"

भवानीपुर की निवासी हैं सीएम ममता

भवानीपुर ममता बनर्जी की गृह सीट है। वह साल 2011 और 2016 में इस सीट से चुनाव जीती थीं। हालांकि, 2021 में ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा लेकिन सुवेंदु अधिकारी ने उन्हें चुनाव हरा दिया। इसके बावजूद ममता सीएम बनीं। कुछ दिनों बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ा और यहां भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को हराकर जीत हासिल की। सीएम ममता को दी गई चुनौती पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा- "सुवेंदु को इस सीट से लड़ने दीजिए। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि वह रिकॉर्ड अंतर से हारें।" (इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- कोलकाता में होली की धूम, ममता बनर्जी ने खेला डांडिया; VIDEO देख आप भी कहेंगे 'वाह'

शुभेंदु अधिकारी बोले- BJP जीती तो मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंक देंगे; भड़क गईं ममता बनर्जी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement