Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. शुभेंदु अधिकारी बोले- BJP जीती तो मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंक देंगे; भड़क गईं ममता बनर्जी

शुभेंदु अधिकारी बोले- BJP जीती तो मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंक देंगे; भड़क गईं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे एक साल पहले से ही सियासी पारा हाई है। भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंक दिया जाएगा। इस पर ममता बनर्जी ने करारा पलटवार किया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 12, 2025 05:01 pm IST, Updated : Mar 12, 2025 05:01 pm IST
suvendu adhikari- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मंगलवार को सदन के सचिव को निर्देश दिया कि वह भाजपा के विधायकों को सदन की कार्यवाही से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न कराएं। बनर्जी का यह निर्देश तब आया जब भाजपा के विधायकों ने विधानसभा में सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए, क्योंकि अध्यक्ष ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंदिरों पर हमलों को लेकर सदन को स्थगित करने के उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। अध्यक्ष ने बच्चों से संबंधित एक विधेयक पेश करने के भाजपा विधायकों के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया।

इस बीच, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बनर्जी के निर्णय को ‘भारतीय संविधान में सबसे दुर्लभ घटना’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा के अंदर भी लोकतंत्र नहीं है। विपक्ष की बात नहीं सुनी जा रही है। तृणमूल कांग्रेस सरकार हर काम जबरदस्ती करने की कोशिश कर रही है।’’

'हिंदू विरोधी सरकार है टीएमसी'

भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘पिछले चार-पांच दिनों में तामलुक निर्वाचन क्षेत्र के कुछ इलाकों में हिंदू मंदिरों पर हमले, मूर्तियों को तोड़ने और आग लगाने की घटनाएं हुई हैं। एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई। मुर्शिदाबाद के नवादा और उलुबेरिया जिले में हिंदुओं पर हमला किया गया। हिंदुओं की दुकान और घरों में आग लगा दी गई एवं लूटपाट की गई। टीएमसी हिंदू विरोधी सरकार है’’

अधिकारी ने यह भी दावा किया कि उलुबेरिया में हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर हमला किया गया। विपक्ष के नेता ने यह भी कहा कि भाजपा विधायक बुधवार को विधानसभा के सामने बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य के कुछ हिस्सों में पुलिस ने लोगों से 14 मार्च को सुबह 11 बजे तक होली मनाने को कहा था, क्योंकि 14 मार्च शुक्रवार है और उसी दिन दूसरे समुदाय की विशेष प्रार्थना भी है। उन्होंने राज्य सरकार को ‘मुस्लिम लीग 2’ और पुलिस कर्मियों को ‘सांप्रदायिक’ करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) के मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से ‘‘बाहर कर दिया जाएगा’’।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, सबसे पहले मैं बिमान बनर्जी (स्पीकर) को हराऊंगा, फिर ममता बनर्जी को। उसके बाद जब भाजपा सरकार आएगी तो टीएमसी के उन मुस्लिम विधायकों को इस सड़क पर फेंक दिया जाएगा।

ममता ने शुभेंदु की टिप्पणी की निंदा की

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी की निंदा की और बीजेपी पर राज्य में ‘‘फर्जी हिंदुत्व’’ लाने का आरोप लगाया है। विधानसभा में इस मुद्दे पर बनर्जी ने कहा, ‘‘आपके आयातित हिंदू धर्म को हमारे प्राचीन वेदों या हमारे संतों का समर्थन नहीं है। आप नागरिक के तौर पर मुस्लिमों के अधिकार को कैसे नकार सकते हैं? यह फर्जीवाड़ा नहीं तो और क्या है? आप फर्जी हिंदुत्व लेकर आए हैं।’’

बनर्जी ने अल्पसंख्यकों के साथ भाजपा के बर्ताव को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हिंदू धर्म की रक्षा करने का अधिकार है लेकिन यह आपके तरीके से नहीं होगा। कृपया ‘हिंदू कार्ड’ नहीं खेलें।’’

शुभेंदु एक मूर्ख हैं- सौगत रॉय

वहीं, TMC सांसद सौगत रॉय ने अधिकारी के बयान पर कहा, "शुभेंदु एक मूर्ख हैं और मूर्खों का सपना होता है। यह एक ऐसा ही सपना है। शुभेंदु का बयान एक सांप्रदायिक बयान है। हम देश के लोगों को इस बारे में जागरूक करना चाहते हैं, वे पश्चिम बंगाल में कभी सत्ता में नहीं आएंगे लेकिन वे चारों ओर सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement