Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. गर्लफ्रेंड के चक्कर में डोमिनिका गया था मेहुल चौकसी? एंटिगुआ के प्रधानमंत्री ने जताई आशंका

गर्लफ्रेंड के चक्कर में डोमिनिका गया था मेहुल चौकसी? एंटिगुआ के प्रधानमंत्री ने जताई आशंका

भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का सह आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने शनिवार को कहा कि मेहुल चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड को रोमैंटिक ट्रिप पर डोमिनिका ले गया था, जहां पर उसको पकड़ लिया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 30, 2021 08:33 pm IST, Updated : May 30, 2021 11:57 pm IST
गर्लफ्रेंड के चक्कर में डोमिनिका गया था मेहुल चौकसी? एंटिगुआ के प्रधानंत्री ने जताई आशंका- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गर्लफ्रेंड के चक्कर में डोमिनिका गया था मेहुल चौकसी? एंटिगुआ के प्रधानंत्री ने जताई आशंका

भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का सह आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने शनिवार को कहा कि मेहुल चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड को रोमैंटिक ट्रिप पर डोमिनिका ले गया था, जहां पर उसको पकड़ लिया गया है। इस बीच मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पित होने को लेकर चर्चा तेज हो गई है।  

चोकसी शायद अपनी प्रेमिका को डोमिनिका में डिनर कराने ले गया था: गैस्टन ब्राउन 

भारतीय बैंक से कर्ज धोखाधड़ी के मामले में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के बारे में एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि शायद चोकसी अपनी प्रेमिका को डिनर (रात्रि भोजन) कराने अथवा उनके साथ ''अच्छा वक्त'' बिताने नाव के जरिए पड़ोसी देश डोमिनिका गया था। ‘एंटीगुआ न्यूज रूम’ के मुताबिक, ब्राउन ने कहा कि डोमिनिका की सरकार और कानून लागू करने वाली एजेंसियां उसे भारत को प्रत्यर्पित कर सकती हैं क्योंकि वह एक भारतीय नागरिक है। उन्होंने कहा, '' हमें प्राप्त हो रही सूचना के मुताबिक, मेहुल चोकसी शायद अपनी प्रेमिका को डिनर कराने या अच्छा वक्त बिताने डोमिनिका गया और वहां पकड़ा गया। यह एक ऐतिहासिक गलती होगी क्योंकि एंटीगुआ में चोकसी एक नागरिक है और हम उसे प्रत्यर्पित नहीं कर सकते।'' 

ब्राउन ने कहा, '' समस्या यह है कि अगर चोकसी को इसलिए वापस भेजा जाता है कि वह एंटीगुआ का नागरिक है जबकि भले ही उसकी नागरिकता अस्थिर है, फिर भी उसे संवैधानिक एवं वैधानिक संरक्षण प्राप्त है। हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आखिरकार चोकसी की नागरिकता रद्द की जाएगी क्योंकि उसने अपने बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया था।'' ‘एंटीगुआ न्यूज रूम’ के मुताबिक कतर एयरवेज का एक निजी विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा, जिसके बाद चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर अटकलें लगने लगी हैं। एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया था।

ब्राउन ने रेडिशा शो में बताया कि चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर विमान भारत से आया है। भारतीय प्राधिकारों ने इस बारे में हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। कतर की एक्जीक्यूटिव उड़ान ए7सीईई के सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस विमान ने 28 मई को तड़के तीन बजकर 44 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी और उसी दिन स्थानीय समयानुसार दिन में एक बजकर 16 मिनट पर डोमिनिका पहुंचा।

डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने चोकसी को उसके यहां से ले जाने पर रोक लगा दी है और इस मामले में दो जून को खुली अदालत में सुनवाई के बाद ही आगे की कार्रवाई पर फैसला होगा। चोकसी ने आरोप लगाया है कि एंटीगुआ और भारतीय की तरह दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने उसे एंटीगुआ और बारबुडा में जॉली बंदरगाह से अगवा किया और उसे डोमिनिका ले गए।

डोमिनिका से चोकसी की एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें उसकी आंखें सूजी हुई थीं और उसके हाथ पर खरोंच के निशान थे। चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया। नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था। इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था। दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं। 

गैस्टन ब्राउन कर रहे भारत भेजने की वकालत

पीएम गैस्टन ब्राउन ने डोमिनिकन सरकार से कहा है कि मेहुल चोकसी को एंटीगुआ नहीं, भारत भेजा जाना चाहिए। मेहुल चोकसी के कथित अपहरण, यातना और अवैध गिरफ्तारी का मामला डोमिनिकन हाई कोर्ट के सामने लंबित है। अदालत ने मेहुल चोकसी के किसी अन्य देश में प्रत्यर्पण पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 2 जून को होगी। दूसरी तरफ भारत डोमिनिका से मेहुल चोकसी को सीधे भारत वापस लाने की संभावनाएं तलाश रहा है। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement