Iran-Israel War: चीन बोला,'आग में घी डाल रहे हैं ट्रंप', इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान सुप्रीमो खामेनेई को दी धमकी
Iran-Israel War: चीन बोला,'आग में घी डाल रहे हैं ट्रंप', इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान सुप्रीमो खामेनेई को दी धमकी
ईरान और इजरायल के बीच पांचवें दिन भी जंग जारी रही। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने के बाद धमकी दे डाली और सबसे तेहरान छोड़ने का आग्रह किया। जानें युद्ध से जुड़े अपडेट्स...
Written By: Kajal Kumari@lallkajal Published : Jun 17, 2025 7:45 IST, Updated : Jun 18, 2025 6:59 IST
Iran-Israel War: इजराइल और ईरान के बीच पांचवें दिन भी हवाई हमले हुए। तेल अवीव में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। इजरायल ने सोमवार को ईरानी सरकारी टीवी के मुख्यालय पर बमबारी की। दोनों देशों के बीच अब जंग बढ़ती जा रही है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ईरान को अपनी परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था, जिससे इजराइल के साथ मिसाइल हमलों को रोका जा सकता था। ट्रंप ने सभी से तेहरान खाली करने का आग्रह किया। मिडिल ईस्ट में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ट्रंप ने सोमवार को कनाडा में ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन से वापस लौटने की घोषणा की। फॉक्स न्यूज ने बताया कि अमेरिका लौटने से पहले उन्होंने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है।
जानें ईरान और इजरायल युद्ध से संबंधित पल पल के अपडेट्स
LIVE: इजरायल के तेल अवीव में हो रहे जोरदार धमाके, युद्ध में अब आगे क्या होगा? जानें
Auto Refresh
Refresh
Jun 17, 20253:04 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
इजरायल के रक्षा मंत्री ने खामेनेई को धमकी
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को चेतावनी दी है कि उनका भी "इराक के सद्दाम हुसैन जैसा ही हश्र हो सकता है"। कैट्ज ने कहा, "याद रखें कि पड़ोसी देश ईरान के तानाशाह का क्या हुआ था, जिसने इजरायल के खिलाफ यह रास्ता अपनाया था।"
Jun 17, 20252:43 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
ट्रंप का बड़ा बयान, "ईरान के साथ बातचीत करने के मूड में नहीं हैं"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मध्य पूर्व क्षेत्र में इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष को "वास्तविक अंत" तक पहुंचाने की इच्छा जताते हुए कहा कि वह "ईरान के साथ बातचीत करने के मूड में नहीं हैं"।
Jun 17, 20251:56 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
चीन ने ट्रंप को लेकर कह दी बड़ी बात, जानें क्या
चीन ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते संघर्ष पर "तेल डालने" का आरोप लगाया, जब अमेरिकी नेता ने तेहरान के निवासियों को "तुरंत खाली करने" की चेतावनी दी।
Jun 17, 20251:03 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ईरान परमाणु हथियार रखने के बहुत करीब है'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ईरान परमाणु हथियार रखने के बहुत करीब है' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि ईरान 'परमाणु हथियार रखने के बहुत करीब है', द स्पेक्टेटर इंडेक्स ने रिपोर्ट किया।
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था और निवासियों से ईरानी राजधानी को खाली करने का आग्रह किया। "सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। मैंने इसे बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!" ट्रंप ने सोमवार को कहा।
Jun 17, 202512:49 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
इजरायल का दावा-ईरान के ड्रोन, मिसाइल मार गिराए
इज़रायली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने पश्चिमी ईरान में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल संरचना, सतह से हवा में मार करने वाले लांचर और ड्रोन भंडारण सुविधाओं सहित कई मिसाइल और यूएवी साइटों को निशाना बनाया। आईडीएफ ने मिसाइल लांचर में विस्फोट होते हुए ब्लैक-एंड-व्हाइट फुटेज के साथ एक बयान जारी किया।
Jun 17, 202512:46 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
इज़रायल में ईंधन प्लांट में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
हाइफ़ा में एक तेल रिफाइनरी में लगी भीषण आग। यह प्लांट इज़रायली लड़ाकू विमानों के लिए ईंधन तैयार करता है।
देखें वीडियो
Jun 17, 202512:38 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
इजरायल के कई शहरों में बड़े धमाके की खबर
ईरान के साथ चल रहा इजरायल का युद्ध अब अलग रूप ले चुका है। इजरायल के कई शहरों में धमाके की खबर मिली है, तेल अवीव के उत्तर में हर्जलिया में भीषण विस्फोट हुआ है।
Jun 17, 202512:37 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
"ड्रोन से भरा आसमान, हर मिनट बदतर होता जा रहा है": तेहरान में भारतीय छात्र
तेहरान में भारतीय छात्रों ने बताया कि, "ड्रोन से भरा आसमान, हर मिनट बदतर होता जा रहा है"
Jun 17, 202512:00 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
इजरायल ने खामेनेई के करीब अली शादमानी को मार गिराया
इजरायल के तेहरान में किए गए हमले के बाद युद्ध के चीफ ऑफ स्टाफ, सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर अली शादमानी को मार गिराया। वह ईरानी नेता अली खामेनेई के सबसे करीबी व्यक्ति था।
Jun 17, 202511:51 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
इजरायल के तेल अवीव और यरुशलम में जोरदार धमाके
एएफपी ने बताया कि मंगलवार को इजरायल के तेल अवीव और यरुशलम में जोरदार धमाके सुनाई दिए। ये धमाके इजरायल के कई हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजने और सेना द्वारा ईरानी मिसाइलों के आने की चेतावनी दिए जाने के बाद हुए।
Jun 17, 202511:33 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
इजरायल ने भी ईरान पर तेज किये हमले
इज़रायल ने ईरान पर हमले तेज़ कर दिए हैं-- पिछले 24 घंटे के अंदर ईरान के कई शहरों पर अटैक किया है...इजरायल के लड़ाकू विमानों ने तेहरान के अलावा कज़्विन, अहवाज़, शिराज, परचिन, मशहद, नतांज़, खोरमाबाद, अरक पर एयरस्ट्राइक किया है।
Jun 17, 202511:31 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
ईरान ने दागे 370 मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन
ईरान ने अब तक इजरायल पर 370 से ज़्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं। इजरायल ने कहा कि अब तक इजरायल में 24 लोग मारे गए हैं और 500 से ज़्यादा घायल हुए हैं।
Jun 17, 202511:13 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
इजराइली फोर्स ने IRGC के हेड क्वार्टर पर किया एयरस्ट्राइक
इजराइल ने ईरान के एयर डिफेंस को पूरी तरह से खत्म कर दिया है....वो ईरान में अब अपनी मनमर्जी से दिन और रात हमले कर रहे हैं....इसी तरह इजराइली फोर्स ने आईआरजीसी के हेड क्वार्टर पर एयरस्ट्राइक किया है...इजरायली एयरस्ट्राइक से बहुत बड़ा धमाका हुआ है।
Jun 17, 202510:56 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी ने ईरान से 'जल्द से जल्द' परमाणु वार्ता करने को कहा
ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी ने ईरान से 'जल्द से जल्द' परमाणु वार्ता करने को कहा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी ने ईरान से 'जल्द से जल्द' परमाणु वार्ता करने को कहा, समाचार एजेंसी एएफपी ने एक फ्रांसीसी राजनयिक स्रोत के हवाले से बताया।
Jun 17, 20259:57 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
भारत ने तेहरान में रह रहे अपने नागरिकों से की अपील
सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और संपर्क नंबर प्रदान करें।
कृपया संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109
भारत ने अपील की है सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ को, जो अपने स्वयं के संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी जाती है।
Jun 17, 20259:44 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
इजरायल के समर्थन में उतरे देश
जारी संघर्ष के बीच इजरायल के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए, सात देशों के समूह ने सोमवार देर रात जारी एक बयान में उसके प्रतिद्वंद्वी ईरान को मध्य पूर्व में अस्थिरता का स्रोत करार दिया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता का आह्वान किया।
Jun 17, 20259:14 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
इजरायली सैन्य अधिकारियों का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
इज़रायली सैन्य अधिकारियों ने कहा कि उनके लड़ाकू विमानों ने तेहरान में ईरान के कुद्स फोर्स से संबंधित 10 कमांड केंद्रों पर हमला किया है। कुद्स फोर्स, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की एक विशिष्ट शाखा है जो ईरान के बाहर सैन्य और खुफिया अभियान चलाती है।
Jun 17, 20259:02 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
ईरान का बड़ा बयान, कहा-परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण
ईरान ने कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है, और अमेरिका तथा अन्य देशों ने यह आकलन किया है कि तेहरान ने 2003 के बाद से परमाणु हथियार बनाने के लिए कोई संगठित प्रयास नहीं किया है।अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ने भी बार-बार चेतावनी दी है कि देश के पास कई परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त संवर्धित यूरेनियम है, यदि वह ऐसा करना चाहे।
Jun 17, 20258:25 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
ईरान की राजधानी तेहरान में सुनाई दे रहे धमाके
सरकारी मीडिया एजेंसी इरना के अनुसार, स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में विस्फोट की आवाजें सुनी गईं।
Jun 17, 20258:23 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
अमेरिका में इजरायल के राजदूत ने कही बड़ी बात...
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर ने सोमवार को मेरिट टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका ही एकमात्र ऐसा देश है जिसके पास ईरान के भूमिगत फोर्डो परमाणु स्थल पर हमला करने के लिए आवश्यक बम है। लीटर ने कहा, "फोर्डो को आसमान से बम से नष्ट करने के लिए, दुनिया का एकमात्र देश जिसके पास वह बम है, वह संयुक्त राज्य अमेरिका है। और यह एक ऐसा निर्णय है जो संयुक्त राज्य अमेरिका को लेना है, चाहे वह वास्तव में उस रास्ते पर चलना चाहे या नहीं।"
Jun 17, 20258:16 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाकेई ने कहा कि लाइव प्रसारण के दौरान आईआरआईबी के कार्यालयों पर हमला एक "दुष्ट कृत्य" और "युद्ध अपराध" था। "नरसंहारक हमलावर को हमारे लोगों के खिलाफ और अधिक अत्याचार करने से रोकने के लिए यूएनएससी को अब कार्रवाई करनी चाहिए।"
Jun 17, 20258:10 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
चीन ने दी चेतावनी, अगर युद्ध बढ़ता है तो...
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने चेतावनी दी है कि ईरान-इजराइल का युद्ध मिडिल ईस्ट में बड़ी तबाही मचा सकता है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी दोनों देशों से संपर्क कर रहे हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच कई दिनों से चल रहा संघर्ष समाप्त होने की ओर नहीं दिख रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "अगर इजरायल और ईरान के बीच युद्ध बढ़ता है तो मिडिल ईस्ट के अन्य देशों को भी निश्चित रूप से इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"
Jun 17, 20257:58 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पर किया पोस्ट, जानें क्या लिखा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, "अमेरिका फर्स्ट का मतलब कई महान चीजें हैं, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। अमेरिका को फिर से महान बनाओ!!!"
Jun 17, 20257:56 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
इजरायल ने अलर्ट किया जारी
इज़राइल रक्षा बलों ने मंगलवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उन्होंने ईरान से इज़रायल की ओर दागी गई मिसाइलों की पहचान की है। खतरे को रोकने के लिए सभी रक्षात्मक प्रणालियां काम कर रही हैं। अलर्ट मिलने पर, लोगों को सुरक्षित स्थान में प्रवेश करने और अगली सूचना तक वहीं रहने का निर्देश दिया जाता है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन