Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. G7 में मुलाकात के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने X पर शेयर की तस्वीर, PM Modi ने दी प्रतिक्रिया

G7 में मुलाकात के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने X पर शेयर की तस्वीर, PM Modi ने दी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच की दोस्ती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। मेलोनी ने X पर पोस्ट कर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 18, 2025 8:19 IST, Updated : Jun 18, 2025 10:11 IST
pm modi giorgia meloni
Image Source : X पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी ने हाथ मिलाते हुए एक-दूसरे से बातचीत की।

कनाडा के कनानास्किस में 51वें जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों ने हाथ मिलाते हुए एक-दूसरे से बातचीत की। एक वीडियो में दोनों नेताओं को एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाते और मुस्कुराते हुए देखा गया। बाद में मेलोनी ने X पर पोस्ट कर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की और लिखा, ''इटली और भारत, एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं।''

पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच की दोस्ती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। हैशटैग #मेलोडी ट्रेंड कर रहा है।

मेलोनी की पोस्ट पर PM मोदी ने क्या प्रतिक्रिया दी?

इटली की पीएम की इस पोस्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने भारत और इटली के बीच बढ़ती दोस्ती पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्विपक्षीय संबंध मजबूत होते रहेंगे, जिससे दोनों देशों को लाभ होगा। पीएम मोदी ने लिखा है, 'मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी। इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा!' 

जॉर्जिया मेलोनी के वायरल हुई थी सेल्फी

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2023 में पीएम मोदी ने दुबई में जलवायु सम्मेलन COP28 बैठक के दौरान अपने इटली की समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने कहा था सीओपी-28 में अच्छे दोस्त। तस्वीर में दोनों नेता कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिख रहे थे। मेलोनी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जबरदस्त वायरल हुई थी।

इन नेताओं से भी मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से भी मुलाकात की। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अपने मित्र प्रधानमंत्री अल्बनीज से मिलकर अच्छा लगा।’’ दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ अपनी बातचीत की एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें रामफोसा से बात करके खुशी हुई।

पीएम मोदी ने अल्बर्टा के कनानास्किस में मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में मेक्सिको द्वारा दिए गए समर्थन के लिए राष्ट्रपति शिनबाम को पीएम मोदी ने धन्यवाद दिया और उनको भारत आने का निमंत्रण भी दिया। 

यह भी पढ़ें-

जॉर्जिया मेलोनी बिना पलक झपके आखिर किसको घूरकर देख रही थीं? जी7 शिखर सम्मेलन का वीडियो वायरल

G7 Summit: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के लिए पीएम मोदी ने कहा धन्यवाद, शिनबाम को भारत आने का दिया निमंत्रण

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement