Thursday, April 25, 2024
Advertisement

PM Modi in Australia Highlights: पीएम मोदी सिडनी से नई दिल्ली के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आज समापन हो गया। दोनों देशों के नेताओं और आस्ट्रेलिया की कई कंपनियों के CEO से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री भारत के लिए रवाना हो चुके हैं।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Updated on: May 24, 2023 17:32 IST
Narendra Modi in Australia, Narendra Modi, Anthony Albanese- India TV Hindi
Image Source : AP ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शानदार कार्यक्रम के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के बीच फिर मुलाकात हुई। आज दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें व्यापार, रक्षा, तकनीक समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीज ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया।

पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest World News

PM Modi in Australia LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 5:28 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पीएम मोदी सिडनी से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए

    दो दिवसीय आस्ट्रेलिया को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं।

  • 2:49 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    PM मोदी ने किया सिडनी हार्बर और ओपेरा हाउस का दौरा

    ऑस्ट्रेलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने सिडनी हार्बर और ओपेरा हाउस का दौरा किया।

  • 12:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    PM मोदी ने पीटर सडन से की मुलाकात

    ऑस्ट्रेलिया के विपक्ष के नेता पीटर डटन ने सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

     

  • 7:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कार्यक्रम में भारतीय समुदाय ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

    भारतीय प्रवासी समुदाय, जिसमें छात्र, शोधकर्ता, पेशेवर व्यक्ति और व्यवसायी शामिल थे, ने इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के कई मंत्रियों, संसद सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।

  • 7:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिडनी में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को किया था संबोधित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस के साथ 23 मई 2023 को सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के सदस्यों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया और उनसे बातचीत की।

  • 7:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमेन ग्रुप के साथ राउंड टेबल बातचीत भी करेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज डिनर का भी आयोजन करने वाले हैं।

  • 7:02 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी 20 मोड में आए: पीएम मोदी

    जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, 'क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी 20 मोड में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच जीवित पुल है। आज प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से वार्ता में हमने अगले दशक में अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात की। नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।'

  • 7:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज सिडनी में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों के आदान-प्रदान के साक्षी बने।

  • 7:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी और अल्बनीज के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक

    इससे पहले ऑप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

  • 6:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    PM मोदी और अल्बनीज की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस

    ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement