Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

चीन ने फिर दिया भड़काऊ बयान, कहा डोकलाम गतिरोध से सबक ले भारत

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारत से कहा है कि उसे लगभग ढाई महीने तक चले डोकलाम गतिरोध से सबक लेना चाहिए, जो इस सोमवार को जाकर खत्म हुआ है।

IANS Reported by: IANS
Published on: August 29, 2017 17:28 IST
PLA Col Woo- India TV Hindi
PLA Col Woo

बीजिंग: चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारत से कहा है कि उसे लगभग ढाई महीने तक चले डोकलाम गतिरोध से सबक लेना चाहिए, जो इस सोमवार को जाकर खत्म हुआ है। 

पीएलए के वरिष्ठ कर्नल वू कियान ने एक बयान में कहा, "चीन और भारत के बीच सैन्य गतिरोध की इस घटना के बाद चीनी सेना सतर्क रहेगी और दृढ़ता के साथ अपनी देश की सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा करेगी।" बयान में वू ने कहा है, "भारत-चीन सीमा पर शांति और स्थिरता क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के साथ ही सीमा के दोनों ओर लोगों के समान हितों के साथ भी जुड़ी हुई है।"

वू ने कहा, "हम भारत को याद दिलाते हैं कि उसे इस गतिरोध से सबक लेना चाहिए और स्थापित संधियों और अंतर्राष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों का पालन करते हुए सीमा पर शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए चीन के साथ काम करना चाहिए।"

भारत, भूटान और चीन के बीच तिराहे से लगे डोकलाम में दोनों देशों के बीच 75 दिनों से चल रहा सीमा विवाद सोमवार को खत्म हो गया। यह निर्णय चीन में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के मद्देनजर लिया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement