Thursday, May 02, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस को लेकर पाकिस्तान ने ईरान जाने वाले विमानों पर रोक लगायी

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि होने के बाद पाक ने ईरान जाने वाले अपने सभी विमानों पर रोक लगा दी है और पड़ोसी देश के साथ लगने वाली जमीनी सीमा को सील कर दिया है ।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 28, 2020 17:19 IST
Pakistan Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI Pakistan Coronavirus

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि होने के बाद पाक ने ईरान जाने वाले अपने सभी विमानों पर रोक लगा दी है और पड़ोसी देश के साथ लगने वाली जमीनी सीमा को सील कर दिया है । इससे पहले जिन दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है वे हाल ही में इस्लामिक रिपब्लिक से वापस आये हैं । पाकिस्तान से चीन और अफगानिस्तान के लिए विमान सेवा अब भी जारी है और इन दोनों देशों के साथ जमीनी सीमा भी खुली हैं ।

गौरतलब है कि चीन कोरोना वायरस का केंद्र है और यहीं से इसकी शुरूआत हुई है । अफगानिस्तान में भी इस वायरस के पहले मामले की पुष्टि इसी हफ्ते हुई है । पाकिस्तान के नागरिक विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर ने बताया, ‘‘विमानन प्रभाग ने पाकिस्तान और ईरान के बीच परिचालित होने वाली सभी सीधी विमान सेवाओं को रोकने का निर्णय किया है । पाकिस्तान एयरलाइंस दोनों देशों के बीच किसी विमान का परिचालन नहीं करती है, इसका मतलब हुआ कि इस फैसले का असर ईरान की तीन विमानन कंपनियों पर होगा जिनमें - ईरान एयर, महान एयर और तबान एयर शामिल है ।

कोरोना वायरस के कारण अब तक पूरी दुनिया में 2856 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 83 हजार लोग इससे प्रभावित हैं । इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ ही रही है । हालांकि, क्षेत्र में ईरान कारोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बन कर उभरा है और यहां अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 245 लोग संक्रमित हुए हैं । 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement