Pakistan Inflation: पाकिस्तान में एक बार फिर से महंगाई बम फूट गया है। इस बार के हालात से पाकिस्तान का संभलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि अब पाकिस्तान दो तरफ से घिर गया है। हिंदुस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर पर पहले से ही टेंशन है। अभी युद्ध का दूसरा राउंड शुरू भी नहीं हुआ है कि पाकिस्तानियों को खाने के लाले पड़ने लगे हैं। पाकिस्तान पर हमले से पहले ही महंगाई नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। पाकिस्तान में आटा, चावल, दाल से लेकर शाक-सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।
पाकिस्तान में 700 रुपये किलो बिक रहा टमाटर
पाकिस्तान का महंगाई से बुरा हाल हो गया है। यहां अदरख 700 रुपये किलो, लहसुन 800 रुपये किलो, प्याज 300 रुपये और टमाटर 700 रुपये किलो बिकने लगा है। लिहाजा पाकिस्तानियों की थाली खाली हो चुकी है, लेकिन इधर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर बातें बम-गोली की कर रहे हैं। जिस तरह से पाकिस्तान को दोबारा महंगाई ने जकड़ा है, उसे देखकर लगता है कि इस देश के अंदर एक और युद्ध होने वाला है, लेकिन ये युद्ध रोटी के लिए होगा। आटे के दाम करीब 350 से 400 रुपये किलो हो चुका है। दाल 350 रुपये किलो बिक रही है। चावल के दाम भी 250 से 320 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं।
जानें पाकिस्तान में प्रमुख वस्तुओं के क्या हैं दाम
पाकिस्तान में प्याज पहले 100 से 150 रुपये किलो था, लेकिन अब वह 350 रुपये किलो हो गया है। वहीं भिंडी का दाम 320 रुपये किलो हो चुका है। आटा, दाल, चावल के दाम भी बेतहासा बढ़ गए हैं। लिहाजा पाकिस्तान की आवाम में हाहाकार मच गा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान को पहले भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पीटा और अब वह अफगानिस्तान व बलूचिस्तान से भी पिट रहा है। उधर पीओके में जेन-जेड आंदोलन ने शहबाज और मुनीर की नींद उड़ा दी है। पाकिस्तान में अब ये हालात संभाले नहीं सभल रहे।
पाकिस्तानियों को याद आ रहे भारत के टमाटर
पाकिस्तानियों को अब महंगाई बढ़ने के बाद भारत से इस्लामबाद पहुंचने वाले टमाटर याद आ रहे हैं, जो अब कई साल से व्यापार थमने के बाद से बंद हैं। एक पाकिस्तानी कहता है कि हमें हिंदुस्तानी टमाटर बहुत याद आ रहे हैं, क्योंकि उनके रेट सस्ते थे... 5 रुपये...10 रुपये किलो टमाटर यहां बिक रहे थे। अब वही 500 से 700 रुपये किलो मिल रहा है। वहीं गोभी 400 रुपये किलो बिक रही है।
आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ को गालियां दे रही पाकिस्तानी आवाम
महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तानी आवाम अब अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर को गालियां दे रही है। लोग उन्हें कोस रहे हैं। टमाटर को रोना अभी खत्म नहीं हुआ था कि पाकिस्तान के ऊपर प्याज बम फूट गया। अब पाकिस्तानी प्याज के लिए आंसू बहा रहे हैं, क्योंकि यहां प्याज 250 से 300 रूपये किलो तक बिक रहा है। कराची से लेकर पेशावर तक प्याज के लिए लूट मची है।
फलों के दाम भी बढ़े
पाकिस्तान में सेब 250 रुपये किलो, केला 200 रुपये दर्जन बिक रहे हैं। इधर पाकिस्तान में लोग फल और सब्जियों की बढ़ती कीमत से परेशान थे ही कि दूसरी तरफ शहबाज सरकार ने पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाकर एक और बम फोड़ दिया है। सऊदी अरब से दोस्ती भी पाकिस्तान में तेल के दाम को कम नहीं करा पाई। पाकिस्तान में पेट्रोल की नई कीमतें 265 रुपये 45 पैसे प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह हाईस्पीड डीजल की कीमत 278 रूपये 44 पैसे पहुंच गई है।
शहबाज शरीफ और मुनीर को आवाम के साथ कोस रही पाकिस्तानी मीडिया
पाकिस्तानी आवाम के साथ अब वहां की मीडिया भी पाकिस्तान को कोस रही है। पाकिस्तानी मीडिया चर्चा कर रही है कि इंडिया जिसका दोस्त बना है वो आज तक नीचे नहीं जा रहे हैं... ऊपर जा रहे हैं. चीन जिसको दोस्त बनाता है वो तो बर्बाद हो जाता है. देखिए इंडिया के साथ दोस्ती होगी ना तो जो आप गार्मेंट्स बेच रहे हैं, इससे अच्छा और सस्ता गार्मेंट बेचोगे आप. गार्मेंट्स की बात छोड़ दें, सब्जियों की बात करें, यहां पर जो सब्जियां 20, 40, 50 रुपए किलो हैं, वहां पर वो फेंक रहे हैं. ये मैं बिल्कुल सही बात बता रहा हूं. आज मैं ये गोभी की कीमत पूछूं तो इसकी क्या कीमत चल रही है? गोभी की कीमत इस वक्त 200 रुपए किलो चल रही है. और इस शिमला मिर्च की क्या कीमत है? 400 रुपए चल रही है. आप ये क्वालिटी देख लें इस क्वालिटी की शिमला मिर्च 400 रुपए किलो बिक रही है. और इसकी आप कीमत देख लें, इंडिया के अंदर इसकी कीमत है 90 रुपए किलो. जब यही सब्जियां इंडिया से आती थीं, जैसे जनता कह रही है 20 से 25 रुपये किलो होती थीं, आसानी से पक भी जाती थीं, जनता खरीद भी लेती थी. इंडिया से अब इन्होंने व्यापार बंद कर दिया। जनता अब इतनी महंगी सब्जी नहीं खरीद सकती. मुझे इंडिया से कुछ नहीं लेना-देना..ठीक है..आप मोदी को गाली देते हैं मोदी..मोदी..मोदी ये है वो है..अरे भाई वो अपने देश के लिए है।
पाकिस्तान की विदेश नीति पर जनता ने खड़ा किया सवाल
पाकिस्तान की जनता और मीडिया अब दोनों पाक सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। उसका कहना है कि जो सबसे बड़ा दुश्मन है इंडिया, उसकी तरफ से हमले का खतरा है...एक तरफ हम इंडिया से लड़ें, दूसरी तरफ हम अफगानिस्तान से लड़ें, हमने पाकिस्तान को कहां ले जाकर खड़ा कर दिया है... हिंदुस्तान हमारा दुश्मन और अफगानिस्तान से भी लड़ाई..ईरान से भी लड़ाई..कहां गई हमारी विदेश नीति? पाकिस्तान में लोग महंगाई से भूखे-प्यासे मर रहे हैं। शहबाज अपनी आवाम भरपेट खाना नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान की भूखी-प्यासी जनता कभी भी मुनीर और शहबाज के खिलाफ सड़क पर उतर सकती है।