Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Iran-Israel War Live Updates: इजरायल के सरोका अस्पताल पर ईरान का मिसाइल अटैक, नेतन्याहू बोले-कीमत चुकानी होगी

Iran-Israel War Live Updates: इजरायल के सरोका अस्पताल पर ईरान का मिसाइल अटैक, नेतन्याहू बोले-कीमत चुकानी होगी

इजरायल और ईरान के बीच जंग सातवें दिन भी जारी है। ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। वहीं इजरायल ने भी ईरान में यूरोनियम सेंट्रीफ्यूज और मिसाइल बनाने वाली इकाइयों पर हमला बोला।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jun 19, 2025 6:46 IST, Updated : Jun 20, 2025 6:46 IST
iran israel
Image Source : AP ईरान-इजरायल युद्ध

Iran-Israel War Live Updates: मिडिल ईस्ट धीरे-धीरे एक बड़े जंग की ओर बढ़ रहा है। इजरायल और ईरान के बीच जंग सातवें दिन भी जारी है। ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। वहीं इजरायल ने भी ईरान में यूरोनियम सेंट्रीफ्यूज और मिसाइल बनाने वाली इकाइयों पर हमला बोला। इजरायल के हमले में ईरान में अब तक 639 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका भी इस जंग में कूद सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अंतिम आदेश का इंतजार किया जा रहा है।इस खबर के हर अपडेट के लिए इस पेज पर बन रहें।

 

Latest World News

Iran-Israel War Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अमेरिका का हस्तक्षेप ईरान-इजरायल युद्ध को और भड़काएगा: क्रेमलिन

    क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि ईरान-इज़राइल संघर्ष में अमेरिका की ओर से किया गया कोई भी हस्तक्षेप इस तनाव को और ज्यादा बढ़ा देगा। इज़रायल का कहना है कि ईरान के शीर्ष सैन्य नेताओं, परमाणु वैज्ञानिकों, यूरेनियम संवर्धन स्थलों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर उसका व्यापक हमला रक्षा के लिए उठाया गया कदम है। क्योंकि ईरान इजारयल को नष्ट करने के लिए परमाणु बम बना रहा है।

  • 1:17 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान में घुसे इजरायल के 40 विमान, मचाई तबाही

    इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने ईरान के अराक परमाणु रिएक्टर को भी निशाना बनाया है। इजारयली डिफेंस फोर्स का कहना है कि खुफिया विभाग के सटीक इनपुट के बाद हमारे 40 लड़ाकू विमानों ने 100 से ज्यादा गोला-बारूद के साथ तेहरान समेत अन्य इलाकों में ईरान के दर्जनों सैन्य ठिकानों पर अटैक किया।

     

  • 12:43 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान को इस हमले की कीमत चुकानी होगी-नेतन्याहू

    इजरायल के अस्पताल और अन्य इलाकों में ईरान के ताजा हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-ईरान के आतंकवादी तानाशाह (अयातुल्ला अली खामेनेई) के सैनिकों ने सरोका अस्पताल और नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागी हैं। अब उन्हें इसकी पूरी कीमत चुकानी होगी।

     

  • 11:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नेतन्याहू ने ट्रंप को दिया धन्यवाद

    इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यावाद। हम लगातार अमेरिका से बात कर रहे हैं। हमने राज्य के लिए दो मौजूदा खतरों को खत्म करने के लिए इस ऑपरेशन की शुरुआत की है। हम इन खतरों को खत्म करने की दिशा में आगे कदम बढ़ रहे हैं। हमने तेहरान के स्पेस पर कब्जा कर लिया है।

  • 10:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान के अराक परमाणु रिएक्टर पर हमला

    इजरायल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया है। एपी ने ईरानी सरकारी टेलीविजन चैनल के हवाले से यह जानकारी दी है।

     

  • 10:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान के हमले में सोरोका अस्पताल को नुकसान

    ईरान ने इजरायल पर की मिसाइलों की बौछार। बीरशेबा और सोरोका अस्पताल पर भी हमले में पहुंचा नुकसान। ईरानी मिसाइलों ने मध्य इजरायल को भी बनाया निशाना।

     

  • 10:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इजरायल की एयरफोर्स ने फिर किया हमला

    इजरायल की एयरफोर्स ने एक बार फिर ईरान पर हमला किया है। तेहरान और करज पर ज़बरदस्त बमबारी कर रही है। तेहरान में ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट हो गए हैं और हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं ईरान की तरफ से भी इजरायल पर मिसाइल अटैक किया गया है। ईरान ने तेल अवीव पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है।

     

  • 9:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान पर बड़ा साइबर अटैक

    इज़रायल ने ईरान पर बड़ा साइबर अटैक किया है। ईरानी न्यूज चैनल हैक करने के बाद ईरानी महिलाओं के बाल काटते हुए वीडियो चलाए गए। हालांकि ईरानी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन का कहना है कि उसने इज़रायल के इस साइबर अटैक को नाकाम कर दिया है। लेकिन उससे पहले ईरानी न्यूज चैनल पर काफी देर तक महिलाओं के बाल काटने वाला वीडियो चलता रहा। इज़रायल ने ईरान के बैंकिंग सेक्टर पर साइबर अटैक किया है।

     

  • 9:30 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    न्यूजीलैंड दूतावास के कर्मचारियों ने ईरान छोड़ा

    ऑस्ट्रेलिया ने इजरायल से कुछ नागरिकों को निकाला है जबकि न्यूजीलैंड दूतावास के कर्मचारियों ने ईरान छोड़ दिया है। दोनों सरकारों ने कहा एयरफील्ड बंद होने के चलते हजारों नागरिक इस इलाके में फंसे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि ईरान में लगभग 1,500 और इजरायल में 1,200 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक फंसे हुए हैं।

     

  • 8:29 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इजरायल के दूतावास से अपने कर्मचारियों को निकाल रहा अमेरिका-सूत्र

    न्यूज एजेंसी एपी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अमेरिका ने इजरायल स्थित दूतावास से अपने कुछ राजनयिक कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है। एक सरकारी विमान से कई राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों को ले जाया गया है। हालांकि निकाले गए लोगों की सही संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है। 

     

  • 8:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इजरायल और ईरान बातचीत के जरिए समाधान निकालें-पुतिन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध को लेकर चिंता जताई है और कहा कि वे इजरायल और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस लड़ाई को रोकने के लिए रास्ते खोजे जाएं। ऐसा समाधान निकाला जाए जो ईरान और इजरायल दोनों के हित में हो।

     

  • 7:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान पर हुए हमलों में 639 लोगों की मौत

    ईरान पर इजरायली हमलों में कम से कम 639 लोग मारे गए हैं और 1,329 अन्य घायल हुए हैं। वाशिंगटन स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ने ये आंकड़े जारी किए हैं। मारे गए लोगों में 263 नागरिक और 154 सुरक्षा बल के जवान हैं। हालांकि ईरान की ओर से अभी तक मृतकों के इन आंकड़ों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। सोमवार को जारी किए गए अंतिम अपडेट में मरने वालों की संख्या 224 बताई गई है और 1,277 अन्य घायल हुए हैं।

     

  • 7:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान के इन दो शहरों पर हमले की तैयारी में इजरायल

    'द इजरायल टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली डिफेंस फोर्स ने ईरानी शहरों अराक और खोंडब के लोगों को शहर खाली कर सुरक्षित जगहों पर जाने की चेतवानी जारी की है। आईडीएफ ने फ़ारसी भाषा में दिए गए बयान में कहा है कि आईडीएफ ईरानी सैन्य बुनियादी ढांचे के खिलाफ़ इस क्षेत्र में काम कर रहा है। बता दें कि यह शहर मध्य ईरान में है। दरअसल, खोंडब के बाहरी इलाके में एक परमाणु रिएक्टर है। इजरायल इसे निशाना बना सकता है।

     

  • 7:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ट्रंप के फाइनल ऑर्डर का इंतजार

    अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक अमेरिका इस जंग में कूदने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  ईरान के खिलाफ हमले की योजना को मंजूरी दे दी है। लेकिन यह देखने के लिए फाइनल ऑर्डर को रोक दिया है कि ईरान की सरकार अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकती है या नहीं। अगर ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकता है तो फिर अमेरिका इजरायल की तरफ से ईरान के खिलाफ युद्ध में शामिल हो जाएगा।

     

  • 7:06 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    60 विमानों ने किया तेहरान पर हमला-IDF

    इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि इजरायली एयरफोर्स के 60 विमानों ने तेहरान में 20 से ज्यादा सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बमबारी की है।  आईडीएफ ने तेहरान में प्रमुख परमाणु और मिसाइल स्थलों पर हमला किया, यूरेनियम संवर्धन और सेंट्रीफ्यूज स्थल को निशाना बनाने के साथ ही मिसाइल और वायु रक्षा उत्पादन सुविधाएं मुहैया कराने वाली जगह और परमाणु हथियार अनुसंधान और विकास केंद्र पर भी हमला किया। 

  • 6:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तेहरान समेत कई इलाकों में इजरायल का हमला

    इजरायल ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई इलाकों में हमला जारी रखे हुए है।  इजरायल के एयरफोर्स ने दावा किया है कि उसने ईरान के अंदर जाकर तेहरान और अन्य इलाकों में जोरदार हमला किया है। उधर ईरान की ओर से भी इजरायल के ऊपर मिसाइल अटैक किए जा रहे हैं।

     

  • 6:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान-इजरायल जंग में कूदेगा अमेरिका?

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर एक अहम मीटिंग में ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को मंजूरी दी है। लेकिन उन्होंने अंतिम आदेश तक रुकने के लिए कहा है। उन्होंने ईरान को बातचीत के लिए एक और मौका दिया है। अमेरिका ईरान की सरकार से यह आश्वासन चाहता है कि वह अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम छोड़ दे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement