Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल ने यमन की राजधानी पर किया बड़ा हमला, कई मिसाइलें दागीं; हूतियों को बनाया निशाना

इजरायल ने यमन की राजधानी पर किया बड़ा हमला, कई मिसाइलें दागीं; हूतियों को बनाया निशाना

इजराइल ने यमन की राजधानी सना पर हमला कर दिया है। राजधानी में कई जगहों पर इजरायल ने हवाई हमला किया है। राजधानी में कई जगहों पर धमाकों की आवाजें सुनी गईं और धुआं उठता हुआ देखा गया।

Edited By: Amar Deep
Published : Aug 24, 2025 09:31 pm IST, Updated : Aug 24, 2025 09:46 pm IST
इजरायल ने यमन की राजधानी पर किया हमला।- India TV Hindi
Image Source : AP इजरायल ने यमन की राजधानी पर किया हमला।

मिडिल-ईस्ट में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। अब इजराइली सेना ने यमन की राजधानी सना में कई जगहों पर हवाई हमला किया है। यह हमला हूती विद्रोहियों द्वारा इजराइल की ओर मिसाइल दागने की जिम्मेदारी लेने के कुछ दिनों बाद हुआ। इन हमलों में कथित तौर पर एक बिजली संयंत्र और एक गैस स्टेशन को निशाना बनाया गया है। हूती मीडिया कार्यालय के अनुसार, राजधानी में कई जगहों पर विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, जिनमें राष्ट्रपति भवन और एक बंद हो चुकी सैन्य अकादमी के पास भी धमाका हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने सना के मध्य और घनी आबादी वाले इलाके, सबीन स्क्वायर के आसपास भारी विस्फोट और धुआं उठते देखा।

यमन में हुए जोरदार धमाके

एक स्थानीय निवासी हुसैन मोहम्मद ने कहा, "विस्फोट बहरा कर देने वाले थे। हमने पूरे घर को हिलते हुए महसूस किया।" एक अन्य निवासी, अहमद अल-मेखलाफी ने बताया कि हमलों के कारण खिड़कियां टूट गईं और आस-पास की इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा। हालांकि इजरायली सरकार ने रविवार के हमलों में अपनी संलिप्तता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह हमला हूती मिसाइल हमले को बीच हवा में ही रोककर नष्ट कर दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुआ है। हालांकि रविवार के हमलों में किसी के हताहत होने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। दोनों पक्षों ने अभी तक नुकसान के पैमाने या ऑपरेशन में शामिल किसी भी संभावित सैन्य उद्देश्यों के बारे में पूरी जानकारी जारी नहीं की है।

क्या है इजरायल-हूतियों का संघर्ष

ईरान से समर्थन प्राप्त हूतियों ने पिछले 22 महीनों में लाल सागर में इजरायल और वाणिज्यिक जहाजों पर ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। समूह का कहना है कि गाजा में जारी संघर्ष के बीच उसके अभियान फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में हैं। उनके हमलों का व्यापक आर्थिक प्रभाव पड़ा है, जिससे लाल सागर के माध्यम से प्रमुख शिपिंग मार्ग बाधित हुए हैं। नवंबर 2023 और दिसंबर 2024 के बीच, हूती आतंकवादियों ने मिसाइल और ड्रोन हमलों से 100 से अधिक जहाजों को निशाना बनाया। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement