Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. महाशिवरात्रि पर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त

महाशिवरात्रि पर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त

हिन्‍दू धर्म में महाशिवरात्रि का खास महत्‍व होता है। नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि बेहद भव्य तरीके से मनाई जाती है। इस मौके पर लाखों की संख्या में भक्त नेपाल पहुंचे हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 26, 2025 01:10 pm IST, Updated : Feb 26, 2025 01:10 pm IST
नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर- India TV Hindi
Image Source : AP नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर

काठमांडू: नेपाल और पड़ोसी भारत से हजारों श्रद्धालु महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बुधवार को सुबह से ही पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ पड़े। काठमांडू में बागमती नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन के लिए मंगलवार देर रात से ही लोगों की कतारें लगने लगी थीं। ‘पशुपति क्षेत्र विकास न्यास’ के सदस्य सचिव मिलन कुमार थापा ने बताया कि पशुपतिनाथ में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अधिकारियों ने विशेष व्यवस्था की है। स्थानीय प्रशासन ने त्योहार के दौरान भांग, गांजा, शराब, मांस और मछली की बिक्री एवं उपभोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

की गई है पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

मंदिर मंगलवार देर रात सवा दो बजे खुला और भक्तों को चारों द्वारों से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई। पशुपतिनाथ मंदिर में बुधवार को नेपाल और भारत से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर में पूजा-अर्चना के सुचारू संचालन के लिए 4,000 सुरक्षा कर्मियों और 10,000 स्वयंसेवकों को तैनात किया है। 

नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर

Image Source : AP
नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर

मंदिर परिसर में की गई सजावट

मुख्य मंदिर और मंदिर परिसर को फूलों, रंग-बिरंगी रोशनियों, कागज के झंडों और बैनरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर में दर्शन की सुचारू व्यवस्था के लिए अधिकारियों ने मंदिर के अंदर आठ और बाहर चार कतारें लगवाई हैं। भीड़ के प्रभावी प्रबंधन के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए हैं। भक्त मित्रपार्क, गौशाला और पिंगलास्थान जैसे विभिन्न स्थानों से प्रवेश कर सकते हैं, जहां व्यवस्थित पंक्तियों के जरिए सुचारू आवागमन सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर तिलगंगा राम मंदिर से होकर एक अलग मार्ग भी बनाया गया है।

श्रद्धालुओं को दी जा रही हैं सुविधाएं

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बद्री प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि मुख्य समारोह समिति का गठन किया गया, जो विभिन्न संगठनों के समन्वय से इस अवसर पर श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन, पेयजल और दवाएं उपलब्ध करा रही है। पशुपति विकास न्यास की वरिष्ठ पदाधिकारी रेवती रमण अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक करीब एक लाख 50 हजार श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर चुके थे। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार की सुबह तक यह संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी। करीब 700 नगा बाबाओं सहित करीब 3,500 साधु भारत से मंदिर पहुंचे हैं। 

नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर

Image Source : AP
नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर

यह भी जानें

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि पर लोग उपवास रखते हैं, शिव मंदिरों में जाते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। महाशिवरात्रि पर पशुपतिनाथ मंदिर में नेपाल, भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों से श्रद्धालु आते हैं। भगवान शिव की पूजा ना केवल हिंदू बल्कि बौद्ध और किराती भी करते हैं। कुछ लोग भगवान शिव की पूजा भैरव के रूप में करते हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

अगर नहीं की शादी तो जाएगी नौकरी, कंपनी ने सिंगल कर्मचारियों को दिया अल्टीमेटम

विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया दूसरा प्लेन, पायलट ने बचाई लोगों की जान; देखें VIDEO

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement