Monday, May 06, 2024
Advertisement

नेपाल विमान हादसा: तकनीकी खराबी ने ली 68 लोगों की जान, एयरपोर्ट अथॉरिटी का दावा

अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले फ्लाइट में आग की लपटें दिखाई दी थीं।

Shashi Rai Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: January 15, 2023 17:18 IST
नेपाल विमान हादसा- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@AISHPALIWAL नेपाल विमान हादसा

नेपाल की एयरपोर्ट अथाॉरिटी ने दावा किया है कि यह हादसा मौसम नहीं बल्कि तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। साथ ही यह भी कहा गया है कि फ्लाइट के पायलट ने एटीसी से लैंडिंग के लिए परमिशन ले ली थी। पोखरा एटीसी की ओर से लैंडिंग के लिए ok भी कह दिया गया था। अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले फ्लाइट में आग की लपटें दिखाई दी थीं इसलिए मौसम की खराबी के कारण यह हादसा हुआ है, ये बात नहीं कही जा सकती है। हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाने का ऐलान किया गया है। 

अलर्ट मोड में सरकार

नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान क्रैश होने से हड़कंप मच गया है। इस हादसे में 68 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि विमान में 68 ही यात्री सवार थे। इस हादसे के बाद नेपाल सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।

रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है

पोखरा एयरपोर्ट एटीसी के सोर्सेज के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस का विमान रनवे से महज 10 सेकेंड की दूरी पर था। ATC कर्मचारी के मुताबिक पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement