Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pahalgam Terrorist Attack: कुवैत भी भारत के साथ, विदेश मंत्री जयशंकर को फोन कर दिखाई एकजुटता

Pahalgam Terrorist Attack: कुवैत भी भारत के साथ, विदेश मंत्री जयशंकर को फोन कर दिखाई एकजुटता

भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कुवैत ने एकजुटता जाहिर की है। कुवैत के विदेश मंत्री ने एस जयशंकर को फोनकर भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Apr 30, 2025 09:53 pm IST, Updated : Apr 30, 2025 09:53 pm IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर और कुवैत के समकक्ष अब्दुल्ला अली अल याह्या - India TV Hindi
Image Source : AP विदेश मंत्री एस जयशंकर और कुवैत के समकक्ष अब्दुल्ला अली अल याह्या

नई दिल्लीः पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दुनिया के तमाम देशों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है। इस कड़ी में अब कुवैत का भी नाम जुड़ गया है। कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर को फोन करके पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। साथ ही भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया है। जयशंकर ने बुधवार को बताया कि उन्होंंने कुवैत के अपने समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की।

बता दें कि जयशंकर की यह बातचीत अल-याह्या के साथ फोन पर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में अटकलों के बीच हुई है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने स्थानीय मददगारों से मिलकर धर्म पूछकर हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया था। इससे पूरा देश गुस्से में है। 

जयशंकर ने किया ये पोस्ट

विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बात करके खुशी हुई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कुवैत की ओर से एकजुटता प्रकट करने और समर्थन देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।" भारत ने पिछले कुछ दिन में दुनिया के विभिन्न देशों से संपर्क किया और उन्हें आतंकी हमले के "सीमा पार" संबंधों के बारे में जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई विश्व नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर हमले की निंदा की। (भाषा)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement