Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. साउथ कोरिया के जंगलों में आग से हाहाकार, 16 की मौत, आग बुझाने गया हेलीकॉप्टर भी हुआ क्रैश

साउथ कोरिया के जंगलों में आग से हाहाकार, 16 की मौत, आग बुझाने गया हेलीकॉप्टर भी हुआ क्रैश

दक्षिण कोरिया में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण जंगलों में आग लगी, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। 43,000 एकड़ जमीन जलकर राख हो गई है और कई ऐतिहासिक संरचनाएं नष्ट हो गई हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Mar 26, 2025 12:06 IST, Updated : Mar 26, 2025 12:06 IST
South Korea, South Korea Forest Fires, Forest Fires
Image Source : AP जंगल की आग बुझाने में जुटा हेलीकॉप्टर।

सियोल: साउथ कोरिया के दक्षिणी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगलों में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इन घटनाओं में कम से कम 19 लोग घायल भी हो गए। एंडोंग और अन्य दक्षिणी शहरों व कस्बों के अधिकारियों ने मंगलवार को स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया। दूसरी ओर दमकलकर्मी शुष्क हवाओं के कारण लगी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। आग को बुझाने की कोशिशों के दौरान एक हेलीकॉप्टर भी क्रैश हो गया।

43 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन जलकर राख

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग के कारण 43 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन जलकर राख हो गई और 1300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ समेत सैंकड़ों संरचनाएं तबाह हो गई हैं। साउथ कोरिया के गृह व सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार एंडोंग, उसके पड़ोसी कस्बों उइसियोंग व सानशियोंग और उल्सान शहर में 5500 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। ये वे इलाके हैं जो आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उइसियोंग में लगी आग से सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा जलकर राख हो गया।

South Korea, South Korea Forest Fires, Forest Fires

Image Source : AP
क्रैश हुए हेलीकॉप्टर का मलबा।

आग बुझाने में जुटे हैं 130 से ज्यादा हेलीकॉप्टर

बता दें कि आग बुझाने के काम में लगभग 9000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन लगे हुए हैं। उइसियोंग में जंगल में लगी आग को बुझाने के प्रयासों के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। कोरिया वन सेवा ने बुधवार को कहा कि बचाव प्रयास जारी हैं और ऐसा अनुमान है कि विमान में केवल एक पायलट था। अग्निशमन दल दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाकों में लगी भीषण आग को बुझाने के काम में लगे हैं। आग से जुड़ी घटनाओं में 200 से ज्यादा इमारतों के नष्ट होने की खबर है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement